Sa Vs Nz Wc 2023: दक्षिण अफ्रीका की जीत का सिलसिला जारी! न्यूजीलैंड को 190 रनों से हराकर पॉइंट टेबल में शीर्ष पर
Sa Vs Nz Wc 2023: दक्षिण अफ्रीका का वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन जारी है. पुणे में खेले गए बेहद बड़े मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूज़ीलैंड को 190 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की. दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्विंटन डिकॉक और डूसेन ने शानदार शतक जड़कर 357 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड टीम महज 167 रन पर ही सिमट गई.

हाईलाइट्स
- दक्षिण अफ्रीका ने न्यूज़ीलैंड को 190 रनों से हराकर दर्ज की शानदार जीत
- दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए बनाये थे 357 रन,167 पर सिमट गई न्यूज़ीलैंड
- डिकॉक और डूसेन के शतक, डूसेन बने प्लेयर आफ द मैच
SouthAfrica beats NewZealand : वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका का शानदार प्रदर्शन जारी है. एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका ने बड़ी जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल्स में नम्बर 1 की जगह बनाई. भारत अब दूसरे नम्बर पर है. आज न्यूज़ीलैंड की ओर से कई गलतियां हुई जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा.
दक्षिण अफ्रीका की शानदार जीत
पुणे में खेले गए दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का यहां भी जीत का सिलसिला कायम रहा. दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 357 रन बनाए थे. न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 167 पर सिमट गई. डूसेन की शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर आफ द मैच दिया गया.
डिकॉक और डूसेन के शतक की बदौलत विशाल स्कोर
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी चुनी. कप्तान बावुमा 24 रन बनाकर आउट हो गए. एक बार फिर डिकॉक ने शानदार पारी खेली इस वर्ल्ड कप में डिकॉक ने चौथा शतक जड़ा. उन्होंने डूसेन के साथ बड़ी 200 रन की साझेदारी की.डिकॉक 114 व डूसेन 133 ने शानदार शतक जड़े. फिर मिलर ने ताबड़तोड़ 53 रन की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट पर 357 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया.
कीवी टीम 167 पर सिमटी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम की पारी ताश के पत्तो की तरह ढह गई. निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते रहे. फिलिप्स 60 को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने आशा अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया. पूरी टीम 35.3 ओवर में 167 पर ही सिमट गई. केशव महाराज 4 , जानसेन ने 3 विकेट झटके. डूसेन की शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर आफ द मैच दिया गया.