
Nz Vs Afg Wc 2023: न्यूज़ीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रनों से दी करारी शिकस्त, लगातार चौथी जीत की दर्ज
Nz Vs Afg Wc 2023: चेन्नई में खेले गए न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 149 रनों से अफगानिस्तान को हरा दिया. न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 288 रन बनाए थे, जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम 139 रन पर सिमट गई.

हाईलाइट्स
- न्यूज़ीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रनों से हराया, चेन्नई में खेला गया था मुकाबला
- न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए बनाये थे 288 रन, अफगानिस्तान की पूरी टीम 139 पर सिमटी
- अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाजी, सेंटनर और फर्गुसन ने लिए 3-3 विकेट,
NewZealand defeated Afghanistan in chennai : न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में कीवी टीम ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. हालांकि इस मैच से पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. लेकिन आज अफगानिस्तान की टीम ने काफी निराश किया, फिलहाल आज के मैच को जीतकर न्यूजीलैंड ने अपनी चौथी जीत दर्ज करते हुए पॉइंट टेबल में शीर्ष पर जगह बनाई.
न्यूजीलैंड की चौथी जीत
चेन्नई में खेले गए अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 149 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया,न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ अपनी चौथी जीत दर्ज की है. न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 288 रन बनाए थे जवाब में लक्ष्य का पीछे करने उतरी अफ़ग़ानिस्तान की पूरी टीम 139 रन पर सिमट गई.
न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए बनाये 288 रन
अफगानिस्तान में आज टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया,बल्लेबाजी करने के लिए उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत कान्वे और यंग ने की, कान्वे 20 रन बनाकर आउट हो गए, रचिन और यंग के बीच 79 रन की साझेदारी की रचिन 32 रन बनाकर और यंग 54 रन बनाकर आउट हुए, एक समय न्यूजीलैंड टीम का स्कोर 110 रन पर चार विकेट था, ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान ने मैच में पकड़ बनाई है.
139 रन पर सिमटी अफगानिस्तान
तभी लैथम और फिलिप्स के बीच पांचवे विकेट के लिए 145 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई, लेथम 68 और फिलिप्स ने 71 रन बनाए और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. न्यूजीलैंड ने 6 विकेट खोकर 288 रन बनाए. जवाब में 289 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की पूरी टीम 139 रन पर सिमट गई, न्यूजीलैंड की ओर से फर्गुसन और सेंटनर ने तीन-तीन विकेट लिए. इस तरह से न्यूजीलैंड ने 149 रनों से यह मुकाबला जीत लिया.