India Vs England Dharamshala: धर्मशाला में भारतीय स्पिनरों के आगे अंग्रेजों ने टेके घुटने ! 4-1 से टेस्ट सीरीज जीतकर भारत ने रच दिया इतिहास, तीसरे दिन ही हुआ खेल समाप्त

IND vs ENG Dharamshala Test
भारत और इंग्लैंड (India-England) के बीच खेले गए धर्मशाला टेस्ट (Dharmshala Test) में मेजबान टीम ने मेहमान टीम को धूल चटाते हुए ऐतिहासिक जीत (Historical Win) हासिल की है. इस जीत की बदौलत टीम इंडिया ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है. वहीं प्लेयर आफ द सीरीज यशस्वी जयसवाल (yashasvi Jaiswal) को दिया गया वहीं प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मिला.
भारतीय टीम ने जीता धर्मशाला टेस्ट
इंग्लैंड और भारत के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला को भारतीय टीम ने 4-1 से अपने नाम दर्ज कर लिया है. इस सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच धर्मशाला (Dharmshala) में खेला गया जिसे भारतीय टीम ने एक पारी और 64 रन से जीता. मैच की पहली पारी में मेजबान टीम ने 259 रनों की बढ़त हासिल की थी. वही इंग्लैंड टीम (England Team) की दूसरी पारी में 195 रनों पर ही सभी प्लेयर आउट होकर पवेलियन वापस लौट चुके थे. जिसके चलते इंडिया ने इस सीरीज पर कब्जा करते हुए 4-1 से अपने नाम जीत हासिल की है.

64 रनों से हासिल करी जीत

भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के छुड़ाए छक्के
भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के लिए सिर दर्द बने रहे क्योंकि इंग्लिश टीम के प्लेयर भारतीय गेंदबाजों के आगे एक-एक रनों के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे थे. इसी संघर्ष के चलते हर बार गलती कर बारी-बारी से पवेलियन वापस लौट रहे थे उधर दूसरी तरफ इंग्लैंड टीम के कप्तान के चेहरे की चिंता बढ़ती ही जा रही थी. वही टीम इंडिया के सबसे अनुभवी गेंदबाज रविंद्र चंद्र अश्विन के लिए भी यह मैच बेहद खास था, क्योंकि वह अपना आज 100वां टेस्ट मैच खेल रहे थे इस मैच की दूसरी पारी में उन्होंने पांच विकेट झटके.
भारत ने 4-1 से सीरीज को किया अपने नाम
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत इंग्लिश टीम ने जीत के साथ की थी वही पहले ही मैच में मिली करारी हार के बाद इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर्स ने इस हार को सीरियसली लेते हुए अगले ही मैच में वापसी करी कि फिर दोबारा इंग्लैंड टीम को आगे ही नहीं आने दिया. पहले मैच के बाद से अंतिम बचे 4 मैचों में पूरी टीम संघर्ष करती हुई दिखाई दी जिसका नतीजा यह निकला की मेहमान टीम एक के बाद एक चारों मैच हारती चली गई जिसके बदौलत भारत में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया. यशस्वी जयसवाल ने इस सीरीज में 712 रन बनाकर प्लेयर आफ द सीरीज बने, जबकि कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.