Ind Vs Wi Third Odi : ब्रायन लारा स्टेडियम में तीसरा व निर्णायक मुकाबला आज, टीम इंडिया को प्रयोग करना पड़ सकता है भारी
ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज निर्णायक मुकाबला होना है.वेस्टइंडीज ने दूसरे एकदिवसीय मैच में शानदार वापसी करते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी की.टीम इंडिया को यदि सीरीज जीतनी है तो प्रयोगों से बचना होगा.दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो का है.
हाईलाइट्स
- भारत और वेस्टइंडीज के बीच निर्णायक मुकाबला आज
- ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा निर्णायक मुकाबला,टीम इंडिया की निगजे 13 वीं वनडे सीरीज जीतने पर
- टीम इंडिया को प्रयोगों से बचना होगा,विंडीज के पास भी मौका
India will have to avoid experiments : पहले और दूसरे एकदिवसीय में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया.ईशान किशन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज आशा के अनुरूप नहीं खेल सका. कहीं ना कहीं टीम इंडिया को प्रयोग करना भारी जरूर पड़ा. दूसरे वनडे में रोहित और विराट के बगैर खेलने उतरी टीम इंडिया पूरी तरह से बिखर गई. यदि तीसरा वनडे उन्हें अगर जीतना है, तो पहले दोनों मैचों में किए गए प्रयोगों से बचना होगा. दूसरे एकदिवसीय में वेस्टइंडीज ने शानदार जीत दर्ज कर वापसी के संकेत दे दिए हैं. इसलिए उनको भी हल्के में नहीं लिया जा सकता.
तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज ,13वीं सीरीज जीतने पर नजर
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला मंगलवार को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम की नजर वेस्टइंडीज के विरुद्ध लगातार 13वीं वनडे सीरीज जीतने पर होगी. क्योंकि भारत 2006 से यहां पर एक भी सीरीज नहीं हारा है. पिछले दोनों वनडे में भारतीय टीम के द्वारा किए गए प्रयोग पूरी तरह से असफल साबित हुए.टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया .दूसरे एकदिवसीय में रोहित शर्मा ,विराट के बगैर उतरी भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.ऐसे में यदि भारतीय टीम को यह अहम और फाइनल मुकाबला जीतना है, तो प्रयोगों से बचना होगा.
रोहित शर्मा और विराट की वापसी से टीम को मिलेगी मजबूती
हालांकि आज के मैच में पूरी संभावना है, कि कप्तान रोहित शर्मा ,विराट कोहली इस मैच का हिस्सा होंगे. क्योंकि जो गलतियां पिछले मैचों में हुई वह यहां नहीं दोहराई जा सकती. भारत को तीसरे वनडे में अत्यधिक प्रयोगों से बचना होगा. बात की जाए टीम की तो इशान किशन जबरदस्त फॉर्म में है. उन्होंने पहले दोनों वनडे में अर्धशतक लगाए हैं.उधर शुभमन गिल भी वापसी के लिए तैयार हैं. सबकी निगाहें फिर से एक बार सूर्यकुमार यादव पर जरूर टिकी हुई है. पिछले दोनों मैचों में उन्होंने कोई खास स्कोर नहीं किया,जिस पर सवाल भी उठे. फिलहाल टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली के आ जाने से बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत होगा. उधर गेंदबाजी में भी तेज गेंदबाज उमरान अभी तक कोई विकेट नहीं ले सके हैं.
वेस्टइंडीज को हल्के में लेना हो सकती है बड़ी भूल
बात की जाए वेस्टइंडीज टीम की दूसरा मैच जीतकर टीम के हौसले काफी बुलंद है. भारतीय टीम वेस्टइंडीज को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले सकती. वेस्टइंडीज के कैप्टन शाई होप ने पिछले मैच में शानदार पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी.गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था.हालांकि उनके पास खोने को ज्यादा कुछ नहीं है.लेकिन यदि वह निर्णायक मैच जीतती है तो टीम का मनोबल जरूर बढ़ेगा.2006 के बाद से विंडीज भारत से वनडे सीरीज नहीं जीती है.उसकी निगाह भी अब सीरीज जीतने पर होगी.
ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच पर स्पिनर्स को मिल सकती है मदद
ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में साल 2022 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच T20 मैच हुआ था. जिसमें भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 68 रनों से हराया था. पिच की बात करें तो यहां स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. हालांकि जितने भी कैरेबियन प्रीमियर लीग मैच खेले गए हैं,अबतक इस पिच पर 200 का आंकड़ा नहीं पार हुआ है.इस हिसाब से देखा जाए तो जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है .आज मौसम ने भी रुक रुक कर बारिश की संभावना जताई है.