Emerging Asia Cup Final : इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ए ने भारत ए को 128 रन से दी करारी शिकस्त
इमर्जिंग एशिया कप क्रिकेट 2023 के फाइनल में पाकिस्तान ए ने भारत ए को 128 रन से हराकर खिताबी मुकाबला जीत लिया. फाइनल में भारत ए का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा.न ही गेंदबाज ज्यादा कुछ कर सके और बाद में बल्लेबाजों ने निराश किया.
हाईलाइट्स
- इमर्जिंग एशिया कप फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ए ने भारत ए टीम को हराया
- 128 रन से हराकर जीती पाकिस्तान ए की टीम, तैयब ताहिर की शानदार पारी बनाये 108 रन
- 353 रन का लक्ष्य पीछा करने उतरी टीम इंडिया ए 224 रन बनाकर सिमट गई
Emerging Asia Cup final 2023 : श्रीलंका में आयोजित इमर्जिंग एशिया कप क्रिकेट 2023 की बादशाहत एक बार फिर पाकिस्तान ए टीम ने कायम रखी.इससे पहले पाकिस्तान ए की टीम ने 2019 के संस्करण में बांग्लादेश को हराकर ट्राफी जीती थी.आज के फाइनल मुकाबले में भारत ए को करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम ए से आख़िर कहाँ चूक हुई और मैच में खिलाड़ियों ने किस तरह का प्रदर्शन किया मैच का लेखा जोखा विस्तार से बताते हैं.
इंडिया ए को टॉस जीतकर फील्डिंग करना पड़ा भारी
इमर्जिंग एशिया कप 2023 संस्करण का रविवार को श्रीलंका के कोलंबो में खिताबी मुकाबला भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच खेला गया.जिसमें फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ए टीम ने भारत ए टीम को 128 रन से हराकर फाइनल जीत लिया. भारत ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. लेकिन उन्हें पाकिस्तान ए को बल्लेबाज़ी कराना काफी भारी पड़ गया.
पाकिस्तान ए की ताबड़तोड़ शुरुआत रख दिया विशाल स्कोर
पाकिस्तान ए के दोनों ओपनर्स ने ताबड़तोड़ शुरुआत टीम को दी.और 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 352 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.तैयब ताहिर ने शानदार तेज 108 रन की आक्रामक पारी खेली.लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ए की टीम ने शुरूआत तो आक्रामक अंदाज में की,लेकिन नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 224 रन बनाकर ढेर हो गई.पाकिस्तान ए की टीम ने यह मुकाबला 128 रनों से जीत लिया.भारत ए की ओर से सबसे ज्यादा रन अभिषेक शर्मा (61)बनाए.पाकिस्तान ए के गेंदबाजों ने भारत ए को हर समय बांधे रखा .गेंदबाज सुफियान मुकीम ने टीम को 3 सफ़लता दिलाई.
अबतक इमर्जिंग एशिया कप के संस्करणों में जीत
इमर्जिंग एशिया कप का यह 5वां संस्करण था. पहले संस्करण में भारत ने पाकिस्तान को 2013 में हराकर फाइनल जीता. साल 2017 में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया.2018 में श्रीलंका ने फिर भारत को हराया.इसके बाद 2019 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल जीता.2023 संस्करण में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताबी मुकाबला जीता.