Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

World cup 2019:मोहम्मद शमी की हैट्रिक ने रच दिया इतिहास..रोमांचक मुकाबले में भारत ने दी अफगानिस्तान को शिकस्त!

World cup 2019:मोहम्मद शमी की हैट्रिक ने रच दिया इतिहास..रोमांचक मुकाबले में भारत ने दी अफगानिस्तान को शिकस्त!
फोटो साभार गूगल

अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप के मुकाबले में भारत ने 11 रन से जीत दर्ज की,मैच के आखरी ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की हैट्रिक ने भारत को यह शानदार जीत दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाई पढ़े मैच की पूरी कहानी युगान्तर प्रवाह पर।

युगान्तर प्रवाह डेस्क: अफगानिस्तान को कमजोर टीम मानकर चलना भारत को महंगा पड़ सकता था।भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ शनिवार को खेले गए मुकाबले में अफगानी टीम ने भारत के सामने कड़ी चुनौती पेश की लेक़िन अंततः जीत भारत की हुई और भारत ने इस रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से जीत दर्ज कर मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी अजेय लय को बरकरार रखा।

गेंदबाजो ने दिखाया दम...

भारत की इस जीत के हीरो रहे मोहम्मद शमी जिन्होंने मैच के अंतिम ओवर में शानदार हैट्रिक लगा भारत को यह जीत दिलाई।हालांकि इस मैच में मोहम्मद शमी के अलावा विश्व के नम्बर वन एकदिवसीय गेंदबाज बूम-बूम बुमराह ने भी शानदार गेंदबाजी की और जब भारत को जिस वक्त सबसे ज्यादा विकेट की जरूरत थी उसी समय पारी 29वे ओवर में बुमराह ने एक ही ओवर में दो विकेट झटक कर भारत को ब्रेक थ्रू दिलाया।

यह भी पढ़े:क्रिकेट ऋषभ पंत इस खूबसूरत लड़की के प्यार में हैं दीवाने..खुलेआम कर चुके हैं अपने प्यार का इजहार!

Read More: Who Is Curtis Campher: 5 गेंदों में 5 विकेट लेने वाला कौन है कर्टिस कैंफर? जिसने क्रिकेट में रच दिया इतिहास

आपको बता दे कि भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था।लेक़िन अफगानिस्तान की गेंदबाजी आक्रमण के सामने भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे और भारत ने 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर मात्र 224 रन ही बना सकी थी।

शमी की हैट्रिक और रच गया इतिहास...

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है। मोहम्मद शमी के वनडे करियर की ये पहली हैट्रिक है। इसके अलावा इस वर्ल्ड कप में किसी भी गेंदबाज द्वारा ली गई ये पहली हैट्रिक है।

मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2019 के 28वें मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ कुल 9.5 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 40 रन देकर 4 विकेट झटके। इस पारी में उन्होंने एक ओर मेडन भी फेंका। वहीं, आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ना केवल हैट्रिक ली बल्कि टीम इंडिया को एक रोमांचक मैच में जीत भी दिलाई।

आपको बता दें, इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने अपना पहला ही मैच खेला था। भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी को टीम में जगह मिली। पिछले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने दिखा दिया वे किस तरह के गेंदबाज हैं।  

मोहम्मद शमी से पहले टीम इंडिया की ओर से वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड चेतन शर्मा के नाम था। चेतन शर्मा ने 1987 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट चटकाए थे। वहीं, वर्ल्ड कप के इतिहास में मोहम्मद शमी हैट्रिक लेने वाले दसवें गेंदबाज बन गए हैं।

विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले गेंदबाज...

चेतन शर्मा, 1987(भारत)

सकलेन मुश्ताक, 1999(पाकिस्तान)

चमिंडा वास, 2003(श्रीलंका)

ब्रेट ली, 2003(ऑस्ट्रेलिया)

लसिथ मलिंगा, 2007 (श्रीलंका)

केमार रोच, 2011(वेस्टइंडीज)

लसिथ मलिंगा, 2011(श्रीलंका)

स्टीवन फिन, 2015

जेपी डुमनी, 2015(दक्षिण अफ्रीका )

मोहम्मद शमी, 2019(भारत )

Tags:

Related Posts

Latest News

आज का राशिफल 19 सितंबर 2025: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशियों का दैनिक राशिफल आज का राशिफल 19 सितंबर 2025: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशियों का दैनिक राशिफल
19 सितंबर 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. आज जहां कुछ लोगों को अचानक...
आज का राशिफल 18 सितंबर 2025: भाग्य का खेल, कौन बनेगा सितारों का चहेता?
Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सहित चार लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा ! ऑपरेशन के बाद हुई थी महिला की मौत
UP Teacher TET: यूपी में शिक्षकों की टीईटी अनिवार्यता पर योगी क्या एक्शन लेने जा रही है, गर्म हुआ माहौल
Fatehpur News: फतेहपुर में बीडीओ पर भड़का गुस्सा ! अमर्यादित भाषा के विरोध में रोजगार सेवकों का प्रदर्शन, सम्मान से समझौता नहीं
Fatehpur UPPCL: फतेहपुर के कांधी गांव में एक माह से बिजली गुल ! अफसरों की लापरवाही से ग्रामीण परेशान, भ्रष्टाचार के लगे आरोप
Fatehpur News: फतेहपुर के स्वास्थ्य महकमे में फेरबदल ! डॉ राजेश बने CMS, पीके सिंह को मिली A CMO की जिम्मेदारी

Follow Us