Rain in UP:यूपी में आसमान से बरस रही आफ़त फतेहपुर में पांच सहित प्रदेश में तीन दर्जन लोगों की मौत

यूपी में पिछले 48 घण्टो से आफत की बरसात जारी है।लगातार हो रही बारिश से पूरे प्रदेश में हालात ख़राब हो गए हैं।सीएम योगी ने हालातों के मद्देनजर अगले दो दिनों के लिए सभी स्कूल कॉलेजों को बंद करने के निर्देश दिए हैं.पूरे प्रदेश में क़रीब तीन दर्जन लोगों की मौत मकान, दीवार औऱ पेड़ गिरने से हो गई है. Rain In Up Uttar pradesh weather updates
Rain In UP:यूपी में लगातार हो रही बारिस से बड़े पैमाने पर जान माल के नुकसान की ख़बर आ रही है।फतेहपुर (Fatehpur News) में गुरुवार को पाँच लोगों की मौत घरगिरी में हुई है, जबकि एक युवक की मौत बुधवार को मकान गिरने से हुई थी इस तरह से दो दिनों में ज़िले में कुल 6 लोगों की मौत हुई है।जबकि करीब दर्जन भर लोग इन अलग अलग स्थानों में हुए हादसों में घायल हुए हैं। Rain In Up Fatehpur News Fatehpur Rain News

लखनऊ मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों का कहना है कि लखनऊ समेत 40 जिलों में हो रही बरसात इस सीजन में तीसरी बार है। पांच वर्षों बाद सितंबर माह में इतनी बारिश हो रही है। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर औसत अनुमान से पांच गुना ज्यादा बारिश हुई है। औसत अनुमान 7.6 मिमी से करीब पांच गुना ज्यादा 33.1 मिमी बारिश प्रदेश में हुई है। बारिश का दौर अगले दो दिन तक यूं ही चलने की संभावना है। up rain news
लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेजों, कोचिंग संस्थाओं को अगले दो दिनों के लिए बन्द रखने का आदेश दिया है।अर्थात 17 और 18 सितंबर को सभी शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित किया गया है।19 को रविवार है जिसके चलते अब सभी शिक्षण संस्थान सोमवार को ही खुलेंगे। up latest weather news