×
विज्ञापन

Class First Girl Letter To Pm: मोदी जी आपने बहुत महंगाई कर दी है यहां तक की पेंसिल और रबर भी कृति दुबे का पत्र सोसल मीडिया में हो रहा वायरल

विज्ञापन

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की रहने वाली एक छोटी बच्ची का पत्र (Letter To PM)सोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. यह किसी और के लिए नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लिए हैं.छोटी बच्ची ने बढ़ती मंहगाई को लेकर पत्र के माध्यम से अपने मन की बात कही है. आइए जानते हैं क्या कुछ लिखा है उस पत्र में (Uttar Pradesh Class First Girl kriti Dubey Letter To PM About Costly Pencil Rubber)

Class First Girl Letter To Pm: देश में बढ़ती मंहगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है.खाने पीने के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में इसका खासा असर देखा जा रहा है. ऐसे में एक छोटी बच्ची का देश के प्रधानमंत्री(Letter To Pm) को लिखा गया पत्र सोसल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे उसने पढ़ाई के साथ-साथ खाने पीने की वस्तुओं में बढ़ी कीमतों का जिक्र किया है. Uttar Pradesh Class First Girl kriti Dubey Letter To PM About Costly Pencil Rubber

विज्ञापन
विज्ञापन

आपको बतादें कि यूपी के कन्नौज जिले के छिबरामऊ की रहने वाली कृति दुबे जो कि कक्षा एक की छात्रा है उसने प्रधानमंत्री (Letter To Pm) को पत्र लिखकर अपने मन की बात कही है.सुभाष अकादमी में पढ़ने वाली  कृति ने नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते हुए कहा है कि

"कि मेरा नाम कृति दुबे है.मैं कक्षा एक में पढ़ती हूं.मोदी जी आपने बहुत मंहगाई कर दी है.यहां तक पेंसिल रबर तक महंगी कर दी है और मेरी मैगी भी दाम बढ़ा दिए हैं.अब मेरी मां पेंसिल मांगने पर मारती है.मैं क्या करूं.दूसरे बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं"

कृति द्वारा लिखे गए पत्र को परिवारीजनों ने सोसल मीडिया में वायरल कर दिया जिसको लेकर खूब चर्चा हो रही है.आपको बतादें कि अभी हालही में कांपी-किताबों रबर और पेंसल सब महंगी हुईं हैं.

Uttar Pradesh Class First Girl kriti Dubey Letter To PM About Costly Pencil Rubber

 

ये भी पढ़ें- Fatehpur Bindki News: सहेलियों के परवान चढ़े इश्क का परिजनों ने किया इनकार पहुंच गईं थाने

ये भी पढ़ें- Hariyali Teej Vrat Katha 2022: व्रत के साथ पूजन के समय जरूर पढ़ें यह हरियाली तीज व्रत कथा


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।