×
विज्ञापन

Fatehpur UP News: फतेहपुर में पत्नी ने पति की लाइसेंसी असलहे से गोलीमार कर दी हत्या सामने आई ये वज़ह

विज्ञापन

यूपी के फतेहपुर ज़िले में शुक्रवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। आपसी विवाद में पत्नी ने पति की गोलीमार कर हत्या कर दी है. पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी को मौक़े से ही गिरफ्तार कर लिया है. Fatehpur Wife killed husband in Hathgam

Fatehpur UP News: पति पत्नी के बीच होने वाले झगड़े कोइ नए नहीं हैं, अक्सर दम्पति के बीच विवाद होते रहतें हैं।लेकिन कभी कभी ये विवाद इतना बढ़ जाते हैं कि दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं।ऐसे ही एक विवाद में शुक्रवार देर रात गोली चल गई औऱ पत्नी के हांथो ही पति की हत्या हो गई।मामला ज़िले के हथगाम थाना क्षेत्र का है।Fatehpur wife murdered her husband hathgav thana

विज्ञापन
विज्ञापन

जानकारी के अनुसार हथगाम क़स्बे में रहने वाले ओमप्रकाश मौर्य (50) अपनी पत्नी श्रीमती देवी औऱ बेटी लक्ष्मी देवी के साथ सिठौरा रोड स्थित अपने मकान में रहते हैं।बताया जाता है कि शुक्रवार को पति पत्नी के बीच पूरा दिन वाद विवाद हुआ। विवाद का शोर शराबा मोहल्ले वालों ने भी सुना था।Fatehpur Latest Murder News

लेकिन अक्सर ऐसा विवाद दोनों के बीच होता रहता था। शुक्रवार रात भी दोनों के बीच विवाद जारी था। इसी दौरान गुस्साई पत्नी श्रीमती देवी ने घर में रखी हुई लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक निकाली औऱ पति के कनपटी पर फ़ायर झोंक दिया जिसके चलते ओमप्रकाश की मौक़े पर ही मौत हो गई।Fatehpur murder today News

गोली चलने की आवाज़ सुनकर पास पड़ोस के लोग भी मौक़े पर पहुँच गए।सूचना पर थाना पुलिस मौक़े पर पहुंची।पुलिस ने मौक़े से ही हत्यारोपी पत्नी को मय असलहा गिरफ्तार कर लिया है।Fatehpur wife killed husband news

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार (IPS Rajesh Kumar Singh ) ने बताया कि पत्नी द्वारा पति की गोलीमार कर हत्या कर दी गई है।पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुसंगत धराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Fatehpur UP News: गंगा स्न्नान करने गए मामा भांजे डूबे 18 घण्टे से तलाश जारी

ये भी पढ़ें- Fatehpur UP News: किशोर हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा हम उम्र साथी ने दिया था घटना को अंजाम बनाते थे अप्राकृतिक सम्बंध!


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।