
Up Panchayat Chunav: फतेहपुर में 281 ग्राम पंचायतों की कमान संभालेंगी महिलाएं
On
यूपी पंचायत चुनाव के आरक्षण का ख़ाका शासन ने तैयार कर दिया है, अब ज़िले स्तर पर सीटों के आवंटन का काम होना है।जिला पंचायत अध्यक्ष औऱ ब्लॉक प्रमुखों के सीटों का आवंटन शासन स्तर से शुक्रवार को कर दिया गया है..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट..
फतेहपुर:आरक्षण का शासनादेश जारी होने के बाद कई दावेदार मायूस हो गए हैं।अटकलों का दौर जारी है।जिला पंचायत अध्यक्ष औऱ ब्लॉक प्रमुखों की सीटों के आरक्षण का आवंटन शुक्रवार को शासन स्तर से जारी कर दिया गया।fatehpur news

ज़िले की 281 ग्राम पंचायतें महिला कोटे के लिए आरक्षित की गईं हैं।इनमें अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए 69, पिछड़ी जाति की महिलाओं लिए 76 औऱ महिला(सामान्य महिला) के लिए 136 पद आरक्षित किए गए हैं।
इसी तरह अनुसूचित जाति के लिए 123 सीटें।पिछड़ी जाति के लिए 146 औऱ अनारक्षित कोटे के लिए 284 सीटें हैं।
Tags:
Related Posts
Latest News
17 Nov 2025 18:01:36
बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध में मौत की सजा सुनाई है....
