Fatehpur news:सेफ़्टी टैंक में मिला 6 साल की बच्ची का शव.दो दिन पहले हुई थी लापता

यूपी के फतेहपुर (Fatehpur news) ज़िले में शुक्रवार को उस वक़्त हड़कम्प मच गया, जब दो दिन से लापता एक मासूम बच्ची का शव सेफ़्टी टैंक में उतारता हुआ मिला.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:शुक्रवार को ज़िले में उस वक़्त सनसनी फ़ैल गई,जब दो दिन से लापता एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची का शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर बने एक सेफ़्टी टैंक में उतराता हुआ मिला।सूचना पाकर तुरंत मौक़े पर स्थानीय थाने की पुलिस फोर्स के साथ अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, एसडीएम सदर, सीओ थरियांव आदि मौक़े पर पहुँचे।Fatehpur news

लेकिन बच्ची को खोजने में पुलिस नाकाम रही।शुक्रवार की सुबह शिवभजन की एक पड़ोसी महिला उपले (कंडे) पाथने के लिए गई हुई थी।वहीं बने हुए सेफ़्टी टैंक जिसमें अभी पानी भरा हुआ था, उससे बाल्टी डालकर पानी निकालने लगी इसी दौरान उसने बच्ची का शव पानी में उतराते हुए देखा।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल(ips satpal antil) ने बताया कि बच्ची के गुमसुदगी की सूचना पर तुंरत अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीमों का गठन कर खोजबीन शुरू कर दी गई थी।बच्ची का शव सेफ़्टी टैंक में बरामद हुआ है।शव पर बाहरी चोट के निशान नहीं हैं।पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है।