×
विज्ञापन

UP Crime News:फतेहपुर में परवान चढ़े चाचा भतीजी के इश्क़ का खौफ़नाक अंत

विज्ञापन

यूपी के फतेहपुर में शनिवार शाम प्रेमी युगल ने फाँसी लगा आत्महत्या कर ली.दोनों के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग होने की चर्चा है.रिश्ते में दोनों पारिवारिक चाचा भतीजी थे.मामला ललौली थाना क्षेत्र का है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर.. Fatehpur Lover Couple Suicide News

Fatehpur News:घर वालो को रिश्ता मंजूर नहीं था.परिजनों ने दोनों को जुदा करने की कोशिश की.युवक की ज़बरन दूसरे गाँव में एक लड़की से रिश्ता तय कर सगाई करा दी.मगर इस रिश्ते का अभी हौलनाक अंजाम बाकी था.वह दिन शनिवार का था जब दोनों परिवारों पर आफ़त की बिजली गिरने वाली थी.शाम पांच बजे दोनों के अंत की ख़बर पूरे इलाक़े में फैल गई.

मामला यूपी के फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र का है. जहाँ शनिवार शाम प्रेमी प्रेमिका ने फाँसी लगा आत्महत्या कर ली है.जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नया पुरवा मजरे मुत्तौर निवासी रामफल निषाद (20) पड़ोस में रहने वाली अर्चना निषाद से प्रेम प्रंसग चल रहा था.

दोनों रिश्ते में पारिवारिक चाचा भतीजी लगते थे.बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले दो सालों से नजदीकियां थीं.घर वालों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया.औऱ रामफल को सूरत भेज दिया.लेकिन दोनों के बीच फ़ोन पर बातचीत होती रही.इस बीच क़रीब दस दिन पहले रामफल सूरत से गाँव पहुँचा तो परिजनों ने उसकी शादी पड़ोस के एक गांव में तय कर दी.शुक्रवार को सगाई भी हो गई थी.

शनिवार शाम रामफल औऱ अर्चना गांव किनारे एक खण्डहर नुमा मकान में एक बार फिर मिले औऱ जुदा होने के डर से उसी खण्डहर में फाँसी लगा आत्महत्या कर ली. स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों के शव फंदे पर लटकते हुए देख पुलिस को सूचना दी. मौक़े पर दतौली पुलिस चौकी प्रभारी मय पुलिस फ़ोर्स पहुँचें, शवों को फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- UP Murder News:फतेहपुर में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काट मौत के घाट उतारा

ये भी पढ़ें- UP Bulldozer News:फतेहपुर के चर्चित हिस्ट्रीशीटर के अवैध कब्ज़े पर चला योगी का बुलडोजर 2.5 करोड़ की सम्पत्ति कब्ज़ा मुक्त


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।