Fatehpur news:पंचायत चुनाव से पहले एसपी ने बदल दिए थानों के प्रभारी
On
रविवार देर रात एसपी सतपाल अंतिल ने निरीक्षकों के तबादले किए।इसमें तीन थानों के प्रभारी भी बदल गए हैं,देखें लिस्ट युगान्तर प्रवाह पर.
फतेहपुर:एसपी सतपाल अंतिल ने रविवार देर रात 6 निरीक्षकों का तबादला कर दिया जिसके चलते तीन निरीक्षकों के हाँथ से थाने की कमान चली गई। fatehpur news

अब तक जहानाबाद में तैनात रहे संजय संधू को पुलिस कार्यालय बुला लिया गया है।उन्हें चुनाव सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है।इसी तरह खागा में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात रहे राकेश कुमार को प्रभारी रिट सेल औऱ थरियांव के प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र राय को प्रभारी क्राइम ब्रांच पुलिस कार्यालय बना दिया गया है। fatehpur police
विभागीय सूत्र बताते हैं कि चुनाव से पहले अभी कुछ और थानों के प्रभारी बदले जाएंगे इसके अलावा कई चौकी प्रभारी भी एसपी की रडार में हैं।कुछ को लाइन में भी बुलाया जा सकता है।
Tags:
Related Posts
Latest News
27 Nov 2025 11:39:47
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में शादी से एक दिन पहले लेखपाल सुधीर कुमार की आत्महत्या मामले में कानूनगो सहित दो...
