Fatehpur News:फतेहपुर से टायर लदा ट्रक लूट ले गए थे बदमाश पुलिस ने किया गिरफ्तार
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 25 Dec 2021 07:07 PM
- Updated 08 Jun 2023 06:29 AM
फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र अंर्तगत कानपुर- प्रयागराज हाइवे से बीते 10 दिसम्बर की रात अज्ञात लुटेरों ने ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर टायर लदा ट्रक लूट लिया था.ट्रक में अपोलो कम्पनी के क़रीब 20 लाख क़ीमत के टायर लदे हुए थे.थरियांव पुलिस ने स्वाट टीम औऱ कानपुर पुलिस टीम की मदद से इस लूटकांड में शामिल सभी लुटेरों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. Fatehpur Police Thariyav Truck Loot Case
Fatehpur Latest News:फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत बीते 10 दिसम्बर की रात अज्ञात लुटेरों ने हाइवे से एक टायर लदे ट्रक को लूट लिया था.ट्रक में क़रीब 20 लाख की क़ीमत के टायर लदे थे.शनिवार को एसपी राजेश कुमार सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया. Fatehpur Thariyav Truck Loot Case
एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस लूटकांड का मास्टरमाइंड राहुल चंदेल निवासी रामसिंह का पुरवा थाना सचेंडी जिला कानपुर है.राहुल ने ही इस लूटकांड की पूरी योजना बनाई थी.उसके साथ साजन उर्फ विनय गौतम औऱ साग़र गौतम शामिल थे.इसके अलावा टायर खरीदने वाले, लोडर ड्राइवर सहित घटना में शामिल कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.ये सभी लुटेरे कानपुर जिले के ही रहने वाले हैं.
एसपी ने बताया इस लूटकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को आईजी प्रयागराज ज़ोन द्वारा 50 हज़ार के नगद पुरुस्कार की घोषणा की गई है.
उन्होंने बताया इस लूटकांड के खुलासे में लगी थरियांव पुलिस औऱ स्वाट टीम को कानपुर कमिश्नरेट द्वारा काफ़ी मदद की गई है.
क्या था मामला..
इटावा निवासी रामकुमार ट्रक चालक है.वह कानपुर के कपूर ट्रांसपोर्ट फारवर्डिंग एजेंसी का ट्रक चलाता है.वह बीते 10 दिसम्बर की रात पनकी से ट्रक में टायर लादकर प्रयागराज जा रहा था.थरियांव के आमापुर गांव के पास हाईवे पर वैन सवार बदमाशों ने ओवरटेक करके ट्रक रोक लिया. Fatehpur Thariyav Truck Loot Case
इसके बाद मारपीट कर उसे वैन में बंधक बना लिया था. वैन से उतरे कुछ बदमाश ट्रक लेकर चले गए.वहीं वैन सवार बदमाश उसे उन्नाव बीघापुर के इंदमऊ गांव के पास फेंककर भाग गए.बदमाश उसका मोबाइल और रुपये भी छीन ले गए.किसी तरह उसने घटना की जानकारी देर रात ट्रांसपोर्ट एजेंसी में दी और अगले दिन थरियांव थाने पहुँच एफआईआर दर्ज कराई थी.Fatehpur News
पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया.एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीमें इस बड़ी घटना के खुलासे में लग गईं.बीते 15 दिसम्बर को पुलिस ने उन्नाव से लूटा गया ट्रक बरामद कर लिया था.
लेकिन उसमें लदे टायर गायब थे.धीरे धीरे पुलिस ने घटना से जुड़े अभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शनिवार को घटना का खुलासा किया. पुलिस ने लूटे गए टायरों को बेचकर इकठ्ठा की गई 7 लाख 19 हज़ार नगद और 166 लूटे गए टायर भी बरामद कर लिए हैं. Fatehpur Latest News
ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh Weather:फतेहपुर में बारिश की सम्भावना मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
ये भी पढ़ें- UP Shikshak Bharti 2021: 17000 पदों पर शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ़.जानें कब होगी लिखित परीक्षा