×
विज्ञापन

Fatehpur Loot News:फतेहपुर में पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे बदमाश सर्राफ़ से सरेराह हुई लूट

विज्ञापन

फतेहपुर पुलिस को बदमाश लगातार चुनौती दे रहें हैं.सरेराह सर्राफों से हो रही लूट से व्यापारी दहशत में आ गए हैं.ताजा मामला अशोथर थाना क्षेत्र का है. Fatehpur Crime News

Fatehpur Latest Crime News In Hindi:पुलिस कप्तान की तमाम सख़्ती के बावजूद थानों से हो रही सुस्त पुलिसिंग से ज़िले में चोर, लुटेरों, बदमाशों का आतंक जारी है.सरेराह हो रही लूट की घटनाओं से आम जनता में भय का माहौल व्याप्त हो रहा है.ख़ासकर त्योहार के सीज़न में जिस तरह से व्यापारियों को निशाना बनाकर बदमाश लूट रहे हैं.उससे व्यापारी दहशत में आ गए हैं.लूट की नई घटना अशोथर थाना क्षेत्र की है.जहाँ बुधवार शाम एक सर्राफ़ को अज्ञात बदमाशों ने रास्ते में तमचें के बल पर लूट लिया.Fatehpur Loot News

विज्ञापन
विज्ञापन

जानकारी के अनुसार अशोथर थाना क्षेत्र के बौंडर गांव निवासी सोनू सोनी पुत्र अनंतूलाल सोनी की मनावां में सराफ़ा की दुकान है.रोज वह अपने गाँव से मनावा आते जाते हैं.बुधवार शाम जब दुकान बंद कर बाइक से वापस लौट रहे थे तो मुख्य कौंडर गांव के नजदीक व्यापारी को अज्ञात बदमाशों ने तमंचा लगाकर रुकवा लिया औऱ लाखो रुपयें व सोने चांदी के जेवर औऱ नगदी से भरे बैग को लेकर फ़रार हो गए.बताया जा रहा है कि बदमाश नगदी समेत क़रीब 17 लाख का सामान लूट ले गए हैं. Fatehpur Crime News

घटना की सूचना से इलाक़े में हड़कंप मच गया.सूचना पर अशोथर थाना अध्यक्ष दीं दयाल सिंह मय फ़ोर्स मौक़े पर पहुँचें.उन्होंने व्यापारी से लूट की जानकारी ली.थाना प्रभारी ने घटना के सम्बंध में बताया कि मामलें में पुलिस मौके पर पहुँचीं हैं.कई पहलुओं से मामले की जाँच की जा रही है.साक्ष्यों के आधार पर पूरे घटना का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा. Fatehpur Ashothar Loot News

ताबड़तोड़ हो रही लूट की घटनाओं से पुलिस पर सवाल..

ज़िले में नियमित अंतराल में एक के बाद एक ही रही लूट की घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लग रहें हैं.कुछ लूट की घटनाओं का अभी तक खुलासा न हो पाने से भी पुलिस बैकफुट पर है.बीते दिनों थरियांव थाना क्षेत्र में सर्राफ़ से हुई लूट औऱ असोथर थानाक्षेत्र के सरकंडी गांव में पचास लाख रुपये से अधिक के आभूषण चोरी के मामलों का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है. Loot In Fatehpur

ये भी पढ़ें- Fatehpur UP News:फतेहपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े सोनार को लूटा

ये भी पढ़ें- Fatehpur News:गंगा नदी में तेज़ी से बढ़ रहा जलस्तर फतेहपुर के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात डीएम ने किया दौरा


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।