×
विज्ञापन

Fatehpur Latest News:फतेहपुर में शव दफ़नाने को लेकर दो पक्षों में तनाव क्या है पूरा विवाद

विज्ञापन

शहर के ताम्बेश्वर मंदिर के पीछे स्थित कब्रिस्तान पर शव दफ़नाए जानें को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए.सूचना पर भारी पुलिस बल मौक़े पर पहुँच गया.एसडीएम सदर व तहसीलदार भी मौक़े पर पहुँचें.दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत कराया जिसके बाद शाम को शव दफ़न हो सका.पढ़ें पूरी ख़बर. Fatehpur Latest News

Fatehpur Latest News in Hindi:गुरुवार को ज़िले में ताम्बेश्वर मंदिर के पीछे स्थित कब्रिस्तान की भूमि पर  शव दफ़नाए जाने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए.जिसके चलते टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई.सूचना पर सीओ सिटी सजंय सिंह, एसडीएम सदर एके निगम, अतिरिक्त एसडीएम प्रमोद झा,तहसीलदार व भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गया.अधिकारियों ने दोनों पक्षों को शांत कराया जिसके बाद शाम को शव दफ़नाया जा सका. Fatehpur News

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या था पूरा विवाद..

ताम्बेश्वर मंदिर के पीछे मुस्लिम समाज की सैकड़ों साल पुरानी कब्रिस्तान है. गुरुवार को आबूनगर के रहने वाले नफ़ीस का अंतिम संस्कार होना था.उनकी मौत मुंबई में हो गई थी.बुधवार को शव फतेहपुर पहुँचा था.गुरुवार को दोपहर की नमाज़ के बाद शव को दफ़नाया जाना था.इसके लिए सुबह कब्रिस्तान में कब्र खोदने पहुँचें लोगों को सदर सीट से भाजपा विधायक विक्रम सिंह के साथ रहने वाले लोगों (समर्थकों) ने कब्र खोदने से मना कर दिया.उनका कहना था कि ये ज़मीन बंजर भूमि के रूप में दर्ज है.यहाँ कब्रिस्तान की भूमि नहीं है.कब्रिस्तान की भूमि दूसरी है.इसको लेकर मुस्लिम समाज के लोग मौक़े पर इकठ्ठा होने लगे. Fatehpur Shamshan Vivad News

मौक़े पर मौजूद रहे मुस्लिम समाज के लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारी यहाँ कब्रिस्तान दो सौ साल पुरानी है.उनका आरोप है कि विधायक औऱ उनके लोग सत्ता पक्ष के बल पर कब्रिस्तान की ज़मीन पर कब्ज़े की नियत से शव दफ़नाने का विरोध कर रहे हैं. प्रशासन भी सत्ता पक्ष के इशारे पर काम कर रहा है.Fatehpur Latest News

उन्होंने बताया कि ताम्बेश्वर मंदिर की ज़मीन का कोई मामला ही नहीं है. क्योंकि मंदिर समिति औऱ हमारे बुजुर्गों द्वारा पूर्व में ही समझौता किया जा चुका है. मंदिर की ज़मीन अलग है.ये लोग मंदिर औऱ सरकारी जमीन की आड़ लेकर कब्रिस्तान की ज़मीन पर कब्ज़ा करना चाहते हैं. Fatehpur News

सदर विधायक समर्थक अभिषेक शुक्ला ने बताया कि मुस्लिम समाज द्वारा  बंजर भूमि पर क़ब्र खोदी जा रही थी.मोहल्ले के लोगों ने विधायक जी को फ़ोन से मामले की सूचना दी थी.उनके निर्देश पर हम लोग मौक़े पर आए हैं.और अपनी आपत्ति दर्ज कराई है.Fatehpur News

सीओ सिटी सजंय सिंह ने मामले में कहा कि बंजर भूमि पर शव दफ़नाने के लिए गड्ढा खोद दिया गया था.जब उन्हें कब्रिस्तान की भूमि बताई गई तो उन्होंने वहां शव दफ़न कर लिया है.विवाद जैसी कोई बात नहीं है. Fatehpur Tambeswar Mandir shamshan vivad

ये भी पढ़ें- Fatehpur SDM News: फतेहपुर सदर एसडीएम बदले लम्बे समय तक काबिज रहे प्रमोद झा

ये भी पढ़ें- Fatehpur Police Transfer News:फतेहपुर में आधा दर्जन थानों के बदल गए थानेदार


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।