Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Fatehpur News:कुएं में मिला मासूम कृष्णा का शव.आख़िरी बार बाबा ने दी थी आइसक्रीम।

फ़तेहपुर के कौडर गांव में उस समय कोहराम मच गया जब पांच वर्षीय कृष्णा का शव एक कुएं में मिला..बताया जा रहा है सोमवार शाम करीब पांच बजे के बाद कृष्णा अचानक गायब हो गया था।घर वालो के खोजने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। जानकारी के अनुसार आख़िरी बार बाबा ने उसे आइसक्रीम दी थी। पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट...Krishna dies after falling in a well kaudar thana asothar

Fatehpur News:कुएं में मिला मासूम कृष्णा का शव.आख़िरी बार बाबा ने दी थी आइसक्रीम।
फाइल फोटो:रुद्र प्रताप सिंह उर्फ कृष्णा(युगान्तर प्रवाह)
ADVERTISEMENT

फ़तेहपुर(Fatehpur News):मंगलवार को असोथर थाना (Asothar Thana News) क्षेत्र के कौडर गांव(Kaudar News) में उस समय कोहराम मच गया जब कृष्णा नाम(Krishna) के एक बच्चे का शव उसी के घर के सामने बने कुएं में मिला।सोमवार को करीब पांच बजे के बाद से बच्चे का कुछ भी पता नहीं चल रहा था परिजनों ने बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।

जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब पांच बजे रुद्र प्रताप सिंह उर्फ कृष्णा(Rudra Pratap Singh Krishna) घर से खेलने के लिए निकला गांव में आइसक्रीम वाले के आने के बाद जब बच्चे ने आइसक्रीम खाने की जिद की तो उसके बाबा धीरेंद्र प्रताप सिंह(Dhirendra Pratap Singh) ने कृष्णा को आइसक्रीम दिलाई उसके बाद वह अन्य बच्चों के साथ खेलने लगा। बताया जा रहा है कि कृष्णा के बाबा अपने घर के मवेशियों को चारा देने लगे और उन्होंने कृष्णा के बारे में ध्यान नहीं दिया। काफी देर जब बच्चे का पता नहीं चला तो परिजन उसे ढूढ़ने लगे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। घर के सामने बने कुएं(well) में भी जब कृष्णा को खोजा गया तो उसमें भी उसका कुछ पता न चला। घबराएं परिजनों ने असोथर थाने(Asothar Thana News) में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट तक दर्ज कराई। देर रात पुलिस जब गांव में आई तो उसने भी कुएं में खोजबीन की लेकिन उनको भी कुछ हाथ न लगा।

कुएं से कृष्णा को निकालते हुए फोटो युगान्तर प्रवाह

गांव की महिला को आई थी कुएं में गिरने की आवाज़।

पड़ोस की एक महिला को शाम को करीब 5 से 6 के बीच मे घर के पास में बने कुएं में कुछ गिरने की आवाज़ आई थी। इसी बात को घ्यान में रखते हुए परिजनों ने कुएं में खोजबीन की थी। लेकिन देर रात उन्हें कुछ हाथ न लगा। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह करीब दस बजे जब पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम ने जब कुएं में खोजबीन की तो मासूम कृष्णा का शव मिला। शव मिलने के बाद मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

सीओ थरियांव अनिल कुमार(CO Thariyano Anil Kumar) ने बताया कि कृष्णा(Krishna) के बाबा धीरेंद्र प्रताप सिंह ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। काफ़ी खोजबीन के बाद मासूम का शव घर के पास में बने कुएं मिला है ऐसा लग रहा है कि खेलते हुए बच्चा कुएं में चला गया था जहां उसकी मौत हो गई। शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Read More: UP News: यूपी में एम्बुलेंस बन गई शराब तस्करी का नया जरिया, लाखों की अंग्रेजी के साथ पकड़े गए स्मगलर

ADVERTISEMENT
Tags:

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में पूर्ति कार्यालय के भ्रष्टाचार पर गरजे हिंदू महासभा कार्यकर्ता ! धरने पर बैठे, दी क्रमिक अनशन की चेतावनी Fatehpur News: फतेहपुर में पूर्ति कार्यालय के भ्रष्टाचार पर गरजे हिंदू महासभा कार्यकर्ता ! धरने पर बैठे, दी क्रमिक अनशन की चेतावनी
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में अखिल भारत हिंदू महासभा ने जिला पूर्ति कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के...
Moradabad News: मुरादाबाद में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का शानदार शोरूम लॉन्च, फेस्टिव सीजन पर मिल रहे आकर्षक ऑफर्स
सावन का पहला सोमवार: भोलेनाथ की कृपा से चमकेगा भाग्य ! जानिए 14 जुलाई 2025 का राशिफल
Hamirpur News: किसान का बेटा बना वैज्ञानिक ! खेतों की पगडंडियों से निकलकर BARC तक पहुंचा हमीरपुर का ज्ञानेश त्रिपाठी
Fatehpur News: फतेहपुर का 150 साल पुराना हनुमान मंदिर विवादों में ! भूमि पूजन के दौरान नारे बाजी, घंटों रहा घमासान
आज का राशिफल 13 जुलाई 2025: जानिए किस राशि के लिए कैसा रहेगा रविवार का दिन
Fatehpur News Today: समधी के प्यार में सब कुछ लुटा बैठी समधन ! फतेहपुर में 50 वर्षीय महिला फरार, बहू-बेटा लगा रहे चक्कर

Follow Us