
Fatehpur News:कुएं में मिला मासूम कृष्णा का शव.आख़िरी बार बाबा ने दी थी आइसक्रीम।
फ़तेहपुर के कौडर गांव में उस समय कोहराम मच गया जब पांच वर्षीय कृष्णा का शव एक कुएं में मिला..बताया जा रहा है सोमवार शाम करीब पांच बजे के बाद कृष्णा अचानक गायब हो गया था।घर वालो के खोजने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। जानकारी के अनुसार आख़िरी बार बाबा ने उसे आइसक्रीम दी थी। पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट...Krishna dies after falling in a well kaudar thana asothar
फ़तेहपुर(Fatehpur News):मंगलवार को असोथर थाना (Asothar Thana News) क्षेत्र के कौडर गांव(Kaudar News) में उस समय कोहराम मच गया जब कृष्णा नाम(Krishna) के एक बच्चे का शव उसी के घर के सामने बने कुएं में मिला।सोमवार को करीब पांच बजे के बाद से बच्चे का कुछ भी पता नहीं चल रहा था परिजनों ने बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।


गांव की महिला को आई थी कुएं में गिरने की आवाज़।
पड़ोस की एक महिला को शाम को करीब 5 से 6 के बीच मे घर के पास में बने कुएं में कुछ गिरने की आवाज़ आई थी। इसी बात को घ्यान में रखते हुए परिजनों ने कुएं में खोजबीन की थी। लेकिन देर रात उन्हें कुछ हाथ न लगा। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह करीब दस बजे जब पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम ने जब कुएं में खोजबीन की तो मासूम कृष्णा का शव मिला। शव मिलने के बाद मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
सीओ थरियांव अनिल कुमार(CO Thariyano Anil Kumar) ने बताया कि कृष्णा(Krishna) के बाबा धीरेंद्र प्रताप सिंह ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। काफ़ी खोजबीन के बाद मासूम का शव घर के पास में बने कुएं मिला है ऐसा लग रहा है कि खेलते हुए बच्चा कुएं में चला गया था जहां उसकी मौत हो गई। शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

