UP में बन्द हुई Shadi Anudan Yojana गरीबों को मिलते थे 20 हज़ार रुपए
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 30 Aug 2022 02:03 PM
- Updated 19 Nov 2023 07:02 PM
फ्री राशन (Free Ration Yojana) के बाद अब योगी सरकार (Yogi Government) ने एक औऱ योजना को बन्द कर दिया है. इस योजना (UP Shadi Anudan Yojana) के तहत गरीबों को बेटी के शादी पर 20 हज़ार रुपए समाज कल्याण विभाग द्वारा दिए जाते थे.
UP Shadi Anudan Yojana:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने फ्री राशन योजना (Free Ration Yojana Closed) को बन्द करने के बाद गरीबों के हितार्थ लम्बे समय से चल रही शादी अनुदान योजना (Shadi Anudan Yojana Closed In UP) को भी बन्द करने का निर्णय लिया.इस योजना के तहत गरीबों को अपनी बेटी की शादी के लिए 20 हज़ार रुपये समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department Uttar Pradesh) द्वारा दिए जाते थे.
क्यों बन्द हुई शादी अनुदान योजना.. Shadi Anudan Yojana In UP
दरअसल भाजपा सरकार गरीब बेटियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना (CM Samuhik Vivah Yojana) पहले से चला रही है.इसमें एक साथ कई ग़रीब जोड़ों की शादियां सामुहिक आयोजन में सम्पन्न होती हैं. इसमें प्रति बेटी को 51 हज़ार रुपए की राशि दी जाती है, जिसमें से 6 हजार रुपए खाने औऱ शादी की व्यवस्था के लिए काट लिए जाते हैं, शेष 45 हज़ार में 35 हज़ार नगद बेटी के खाते में और 10 हज़ार का सामान शादी के समय दिया जाता है.
समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण (Asim Arun) का कहना है कि गरीब बेटियों के लिए सामुहिक विवाह योजना चल रही है, जो चलती रहेगी, शादी अनुदान योजना (UP Shadi Anudan Yojana Closed ) में पिछले काफी समय में फर्जीवाड़े की शिकायतें मिल रहीं थी, इस लिए अब इसको बन्द करने का फैसला लिया गया है. समाज कल्याण के पोर्टल से इस योजना को हटा दिया जाएगा.
फ्री राशन योजना को बन्द कर चुकी है सरकार..
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल से सरकार द्वारा शुरू की गई फ्री राशन योजना (Free Ration Yojana UP Latest News) को सरकार ने बन्द कर दिया है. अब कार्ड धारकों को सरकारी खाद्यान्न की दुकानों (कोटा) से दो रुपये प्रति किलो की दर से गेंहू औऱ तीन रुपए प्रति किलो की दर से चावल मिलेगा.
ये भी पढ़ें- UP BJP President भूपेंद्र चौधरी ने दिया इस्तीफ़ा मोदी योगी को धन्यवाद कहा
ये भी पढ़ें- Meerut Double Murder:बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी औऱ मासूम बेटे का क़त्ल बेड के भीतर मिली लाश
ये भी पढ़ें- Fatehpur Fraud Company: फतेहपुर का महाठग पुलिस के हत्थे चढ़ा रक़म दोगुना करने का झांसा दे करोड़ों हड़पे