Up News : फतेहपुर में खेत जोतते समय निकली विशाल मूर्ति, बुद्ध औऱ शिव की चर्चा, लोगों की लगी भीड़
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में खेत जोतते समय एक विशालकाय मूर्ति जमीन के नीचे से निकल आई.जिसको देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया है.कोई इसे गौतम बुद्ध की मूर्ति बता रहा है तो कोई इसे भगवान शंकर की.पढ़ें ये रिपोर्ट

Fatehpur News : यूपी के फतेहपुर में खेत जोतते समय एक विशालकाय मूर्ति मिलने से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. लोगों की अच्छी खासी भीड़ मूर्ति को देखने के लिए जुट रही है, कोई इसे भगवान शिव की मूर्ति बता रहा है तो कोई इसे गौतम बुद्ध की मूर्ति बता रहा है. मूर्ति की बनावट देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह मूर्ति मुग़लकालीन या उसके पहले की हो सकती है.
जानकारी के अनुसार खागा तहसील क्षेत्र के इजुरा खुर्द गांव निवासी लाल सिंह आलू की बुआई के लिए अपने खेतों की ट्रैक्टर से जुताई करवा रहे थे, अचानक हल के किसी चीज़ से टकराने की आवाज़ हुई, जिसके बाद ड्राइवर ने ट्रैक्टर रोककर देखा तो कोई पत्थर जैसी वस्तु नज़र आई, इसके बाद उस जगह की खुदाई हुई तो क़रीब 6 फिट लम्बी पिलर नुमा मूर्ति जमीन के अंदर दबी हुई थी. उसको बाहर निकाला, आस पास खेतों में काम करने वाले और लोग भी मौके पर आ गए.
मूर्ति को लेकर ग्रामीणों के बीच कई तरह की चर्चाएं होनें लगीं. नीचे से खम्भा नुमा मूर्ति के ऊपरी हिस्से में चारों तरफ सिर नुमा आकृति है. कुछ लोगों का दावा है कि यह मूर्ति भगवान शिव की मूर्ति है, जैसे पशुपतिनाथ में शिव की मूर्ति है इसका भी आकार कुछ वैसा ही है. कुछ लोग इसे गौतम बुद्ध की प्रतिमा होने का दावा कर रहे हैं. बुधवार सुबह कुछ दलित संगठनों के लोग भी मौके पर पहुँचें औऱ मूर्ति को बुद्ध की प्रतिमा बता नारेबाजी की.