
Sunil Chhetri Biography In Hindi:भारत के महान फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री कैसे पहुँचें सफलता के शिखर तक
On
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री मंगलवार को अपना 37 वां जन्मदिन मना रहें हैं इस अवसर पर उन्हें क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली समेत कई दिग्गजों ने शुभकामनाएं दीं हैं. पढ़ें युगान्तर प्रवाह की ये रिपोर्ट. Sunil chhetri biography in hindi
Sunil Chhetri Biography In Hindi: तीन अगस्त 1984 को तेलंगाना के सकुन्द्राबाद में पैदा हुए सुनील छेत्री आज अपना 37 वां जन्मदिन मना रहें हैं। सुनील को बचपन से क्रिकेट का शौक था वह सचिन तेंदुलकर जैसा बनना चाहते हैं लेकिन धीरे धीरे वह फुटबॉल की तरफ़ आकर्षित हो गए। विश्व के महान फुटबॉल खिलाड़ी रेनाल्डो औऱ मेसी के बाद तीसरे नम्बर पर छेत्री हैं जिन्होंने सबसे ज़्यादा गोल अंतर्राष्ट्रीय मैचों में किए हैं।Sunil chhetri biography

सुनील छेत्री के पिता आर्मी में थे इसलिए वो देश के कई हिस्सों में रहे।सुनील छेत्री ने गंगटोक में स्कूली पढ़ाई की।इसके बाद वो दिल्ली के आर्मी पब्लिक स्कूल में पढ़े।वो कोलकाता में भी पढ़े और 12वीं क्लास के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी क्योंकि इसके बाद उनका फुटबॉल करियर चमक चुका था।
Tags:
Latest News
04 Nov 2025 22:37:18
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में इंसाफ की तलाश में एक पिता ने मंगलवार को ऐसा कदम उठाया जिसने पूरे प्रशासन...
