Kanpur Sex Racket : स्पा सेंटर्स की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा,13 युवतियां व 7 युवक धरे गए
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 27 Apr 2023 07:51 PM
- Updated 03 Oct 2023 07:44 PM
कानपुर में स्पा सेंटर्स की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डों का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए वहां से 13 युवतियों और 7 युवकों को हिरासत में लिया है और उनके विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दी है.
हाइलाइट्स
स्पा सेंटर्स की आड़ में चल रहा देह व्यापार का गोरखधंधा
पुलिस ने तीन स्पा सेंटर्स में मारा छापा ,किया पर्दाफाश
13 युवतियां व 7 युवको को लिया हिरासत में
Sex racket running under the guise of spa centers : कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्पा सेंटर धड़ल्ले से चल रहे हैं ,जहां स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा भी फल फूल रहा है जब पुलिस को इस धंधे की सूचना मिली तो पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीन स्पा सेंटर्स पहुंचकर छापेमारी की कार्यवाही की.
कई दिनों से पुलिस को मिल रही थी सूचना
कानपुर में स्पा सेंटर की आड़ में जिस तरह से जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था उसका कानपुर पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है आपको बताते चलें नजीराबाद क्षेत्र में कई दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि स्पा सेंटरों में देह व्यापार का काम होता है ,पुलिस ने तत्काल क्षेत्र के तीन स्पा सेंटर पर छापा मारा और वहां से 13 युवतियों और 7 युवकों को हिरासत में ले लिया साथ ही कुछ आपत्तिजनक वस्तुए भी बरामद की है.
क्या कहा पुलिस ने
एसीपी नजीराबाद बृज नारायण सिंह ने बताया कि स्पा सेंटर्स में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी कि इन स्पा सेंटर पर देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन स्पा सेंटर्स पर छापेमारी की और वहां से संचालक व मौजूद 13 युवतियों और 7 युवको को गिरफ्तार कर लिया है और उन पर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Kanpur Sex Racket : स्पा सेंटर्स की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा,13 युवतियां व 7 युवक धरे गए
ये भी पढ़ें- Kanpur Unique Bridge : दाल और गुड़ से बना है कानपुर का ये पुल-कभी देखा है ऐसा अनोखा पुल,जानिए खासियत
ये भी पढ़ें- कानपुर की गर्लफ्रेंड : प्रेमी के पिता पर आया प्रेमिका का दिल, घटना जानकर रह जाएंगे हैरान