Road accident In Saharanpur : देहरादून-अंबाला हाइवे पर ट्रक की टक्कर से लगी भीषण आग, कार सवार चार की मौत
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 18 Jul 2023 04:38 PM
- Updated 23 Sep 2023 05:26 AM
सहारनपुर में हाइवे पर भीषण सड़क हादसे में दो दम्पतियों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई.घटना के बाद देहरादून अम्बाला हाइवे पर जाम लग गया.सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर से जले हुए शवों को बाहर निकाला और उनकी शिनाख्त हरिद्वार के ज्वालापुर के रूप में की है.
हाइलाइट्स
सहारनपुर हाइवे पर दर्दनाक हादसा,ट्रक और कार की टक्कर में 4 की जिंदा जलकर मौत
देहरादून अम्बाला हाइवे की घटना,कार सवार दो दम्पति की जलकर मौत
मौके पर फारेंसिक समेत पुलिस बल मौजूद, लगा भीषण जाम
Car caught fire due to truck collision in Saharanpur : सहारनपुर रामपुर मानिहरन क्षेत्र के देहरादून अम्बाला हाइवे पर रफ्तार का कहर दिखाई दिया.यहाँ ओवरटेक करने के दौरान कार ट्रक से टकरा गई.जिसके बाद कार में भीषण आग लग गई.विकराल आग ने कार के अंदर फंसे 4 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.कार में सवार लोगों के चीख पुकार मच गई .फिर जो हुआ वह हैरान कर देने वाला था..
ट्रक और कार में टक्कर से लगी कार में आग 4 जिंदा जले
सहारनपुर के देहरादून-अम्बाला हाइवे पर मंगलवार दोपहर उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक अल्टो कार पुल से ट्रक को ओवरटेक करने लगी.इस दौरान कार अचानक ट्रक से टकरा गई.टक्कर इतनी जोरदार थी,कि कार में आग लग गयी. कार में लगी आग से कार सवार 4 लोगों में चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में घटना की सूचना फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी गई.
टक्कर के बाद फंसे रह गए कार के अंदर 4 लोग
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से कार में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया उसके बाद कार के अंदर फ़से 4 शवों को निकाला. हाईवे पर इस दरमियां भीषम जाम लग गया.पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर ली है.मरने वालो में उमेश कुमार- सुनीता गौयल और अमरीश सिंघल और गीता सिंघल हरिद्वार के रहने वाले हैं.दोनों दम्पतियों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है.फिलहाल शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जांच में जुटी टीमें,दरवाजा हुआ लॉक
हालांकि अबतक यह जानकारी नहीं मिल पा रही कि ये दम्पति कहां जा रहे थे फिलहाल हाइवे पर लगे जाम को दुरुस्त कराया जा रहा है. और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.फारेंसिक व अन्य टीमें जांच में जुटी हुई है.बताया जा रहा कि टक्कर लगने के बाद कार के दरवाजे अपने आप लॉक हो गए,कार में सवार लोगों ने निकलने का प्रयास किया लेकिन गेट न खुलने से वे अपने को नहीं बचा सके.फिलहाल इस हादसे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Opposition Party Meeting : लोकसभा चुनाव 2024 में अब INDIA वर्सेज NDA