Ramesh Pokhriyal In Fatehpur: फतेहपुर में विकास की गंगा बहा गए 'निशंक' हिमालय से आकर गर्मी में कराया सर्दी का एहसास
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 20 Jun 2023 01:20 AM
- Updated 26 Sep 2023 01:52 AM
यूपी के फतेहपुर में मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धि और लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समर्थन मांगने पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मोदी सरकार के विकास कार्यों की उपलब्धि गिनाई. विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि 2014 से पहले देश बर्बाद था भाजपा सरकार आने के बाद विकास की नई ऊंचाईयां छू रहा है
हाइलाइट्स
फतेहपुर में पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां
फतेहपुर में लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज क्या साध्वी लगाएंगी हैट्रिक?
निशंक ने मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां विपक्ष पर साधा निशाना
Ramesh Pokhriyal Nishak In Fatehpur: पूरे देश में मोदी सरकार के नव वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा के कद्दावर नेता शहर-शहर जाकर बीजेपी की उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं. यूपी के फतेहपुर में सोमवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 के लिए लोगों का समर्थन मांगा. निशंक ने कहा कि जनपद साध्वी निरंजन ज्योति को जीताकर हैट्रिक लगाएगा.
भीषण गर्मी में परेशान हुए लोग निशंक गिनाते रहे उपलब्धियां (Fatehpur News)
फतेहपुर में लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज करते हुए रमेश पोखरियाल ने आईटीआई मैदान में भाजपा सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धि गिना रहे थे दूसरी ओर भीषण गर्मी में लोग परेशान हो रहे थे. यूपी में लगातार हीट स्ट्रोक से मरने का आंकड़ा बढ़ रहा है वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हिमालय गंगोत्री से आने की बात करते हुए लोगों को ठंड का एहसास कराने में लगे रहे.
निशंक ने विपक्ष पर साधा निशाना कहा 2014 के पहले बर्बाद था देश
फतेहपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए रमेश पोखरियाल ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश बर्बादी की कगार पर था लेकिन जब से भाजपा की सरकार आई है तब से देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. पूर्व सीएम ने कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस की सरकार में केवल भ्रष्टाचार था गुंडे माफिया लोगों को परेशान करते थे जब से प्रदेश में योगी की सरकार बनी है तब से माफियाओं का अंत हो रहा है.
विपक्ष की लामबंदी पर जवाब देते हुए कहा कि अब विपक्ष है कहां इनके एकजुट होने से भाजपा को ही फायदा हो रहा है. उन्होंने कहा कि अब देश में कानून का राज है और चारो ओर विकास की गंगा बह रही है. लोगों को फ्री में राशन मिल रहा है. आयुष्मान कार्ड से लोग इलाज करा रहे हैं उज्ज्वला के माध्यम से गैस सिलेंडर सहित तमाम ऐसी योजनाएं हैं जिनसे लोगों को लाभ मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- Cwc Qualifier 2023 : वेस्टइंडीज टीम के परफॉर्मेंस को लेकर पूर्व कप्तान व सहायक कोच कार्ल हूपर ने जताई चिंता
ये भी पढ़ें- Fatehpur Pollution News: फतेहपुर में फैक्ट्री के प्रदूषण से लोग हुए बीमार, ग्रामीणों ने शुरू किया जन आंदोलन