Kanpur Ghatampur Accident : ओवरटेक करते वक्त ट्रक हुआ अनियंत्रित, चपेट में आया ऑटो-दो की मौत,5 घायल
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 23 May 2023 10:41 AM
- Updated 02 Nov 2023 02:20 AM
कानपुर में एक बार फिर रफ्तार का कहर दिखाई दिया जहां दो ट्रक ओवरटेक करते वक्त सवारी से भरी ऑटो को भी अपनी चपेट में ले गए, इस दौरान एक ट्रक और ऑटो सड़क से अलग दूर गड्ढे में जा गिरे, इस दुर्घटना में ऑटो में सवार दो युवतियों की मौत हो गई वही 5 लोगो घायल है जिन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया है.
हाइलाइट्स
कानपुर के घाटमपुर जहानाबाद रोड पर भीषण सड़क हादसा
ओवरटेक ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर,2 की मौत 5 घायल
घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के अहिरवां पेट्रोल पंप के पास की घटना
Overtaking truck collided with auto in Kanpur : कानपुर के घाटमपुर - जहानाबाद रोड स्थित परास गांव के पास मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कम्प मच गया जब दो ट्रक ओवरटेक करने के चक्कर मे अनियंत्रित हो गए जिसमें एक ट्रक अनियंत्रित होते हुए सामने से आ रहे ऑटो को भी अपनी चपेट में ले लिया,इतना ही नहीं टक्कर मारते हुए एक ट्रक ऑटो समेत सड़क से नीचे झाड़ियों में जा गिरा,टक्कर की आवाज सुनते ही राहगीर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी.
कैसे हुई दुर्घटना
जानकारी के मुताबिक घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जहानाबाद रोड स्थित अहिरवां पेट्रोल पंप के पास सुबह अचानक से तेज रफ़्तार दो ट्रक ओवरटेक करते वक्त अनियंत्रित हो गए जिसमें अनियंत्रित हुआ एक ट्रक सवारी से भरी ऑटो को टक्कर मारते हुए सड़क से नीचे जा गिरा.
बताया जा रहा कि ऑटो घाटमपुर से अमौली की तरफ जा रहा था जिसमें 7 लोग सवार थे, उधर ट्रक और ऑटो में हुई जबरदस्त टक्कर की आवाज सुन राहगीर दौड़े और ऑटो में फंसी सवारियों को निकालने में जुट गए और हादसे की सूचना पुलिस को दी, जहां पुलिस की मदद से सभी को निकलवाया गया जिसमें दो युवतियों की मौत हो चुकी थी जिसमे एक युवती जिसकी मौत हुई है उसका नाम सलोनी है,जबकि दूसरे की शिनाख्त नही हो सकी है वहीं 5 लोग जो घायल है उनकी पहचान मनोज ऑटो ड्राइवर ,अनूप, अरविंद,अंजली और शुभम के रुप में हुई जिन्हें पुलिस की मदद से सीएचसी भिजवाया गया ,वही ट्रक चालक फरार हो गया है.
घाटमपुर पुलिस ने बताया कि जहानाबाद रोड पर सुबह सड़क दुर्घटना में दो युवतियों की मौत हो गई, जिनमें से एक की शिनाख्त कर ली गई है जबकि एक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है ,5 लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही फरार चल रहे ट्रक चालक की तलाश की जा रही है उधर घायलों के परिजनों को सूचना कर दी गयी है वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Kanpur crime news : 8 वर्षीय लड़के पर मासूम के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप
ये भी पढ़ें- Kanpur Road Accident : नौसिखिया चला रहा था लोडर,गिरा खाई में-मौत