Kanpur crime : बिधनू हत्याकांड खुलासा-भतीजे ने गर्लफ्रैंड के साथ मिलकर बनाई थी बुजुर्ग चाचा की हत्या की योजना
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 24 May 2023 07:33 PM
- Updated 04 Jun 2023 04:57 AM
कानपुर के बिधनू में बीते दिनों मकान के अंदर चाकुओं से गोदकर भतीजे व उसकी गर्लफ्रैंड ने अपने चाचा की निर्मम हत्या कर दी गई थी जिसके बाद से हत्यारोपी भतीजा और उसकी प्रेमिका फरार हो गए थे जहां पुलिस ने सर्विलांस के जरिए लोकेशन ट्रेस करते हुए आरोपित और उसकी प्रेमिका को असम से गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है भतीजे ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते चाचा की हत्या की थी.
हाइलाइट्स
कानपुर के बिधनू में दीनदयालपुरम में बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
भतीज़े व गर्लफ्रैंड ने मिलकर हत्या की बनाई थी योजना
असम से कानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Nephew kills uncle over property dispute : कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत दीनदयालपुरम गांव में रहने वाले बुजुर्ग की भतीजे सत्या और उसकी प्रेमिका ने मिलकर चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या कर फरार हो गए थे, मौके पर भारी पुलिस बल और फॉरेंसिक भी पहुंचे जहां आरोपितों की तलाश शुरू की थी,जहां पुलिस को आरोपितों की दिल्ली लोकेशन मिली थी लेकिन कुछ दिन बाद ही ये दोनों असम पहुंच गए थे.
बताया जा रहा है आरोपी सत्या की गर्लफ्रेंड असम की रहने वाली है जहां वह छिपकर अपने आप को बचा रहे थे लेकिन पुलिस की बराबर हर गतिविधि की जानकारी भी ले रहे थे, जब पुलिस को इनकी लोकेशन असम मिली तो तत्काल पुलिस की टीम को असम के लिए रवाना किया जहां सत्या और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर कानपुर लाया गया.
गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर बनाई हत्या की योजना
आपको बता दे कि बिधनू थाना क्षेत्र के दीनदयालपुरम में रहने वाले बुजुर्ग जो फेक्ट्रिकर्मी थे उनके साथ उनका भतीजा सत्या रहता था 13 मई की शाम को जब बुजुर्ग चाचा घर पर थे तभी भतीजा सत्या अपनी प्रेमिका के साथ आया था जहां अपने चाचा पर चाकुओं से कई वार कर उनकी हत्या कर फरार हो गए थे पुलिस ने भतीज़े व उसकी प्रेमिका को असम से गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया है, पकड़े गए आरोपित सत्या ने बताया कि प्रॉपर्टी विवाद को लेकर चाचा की हत्या की थी चाचा का अक्सर माँ से भी झगड़ा होता था जो मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ तभी भूमिका बनाकर अपनी गर्लफ्रैंड के साथ चाचा को मारने की योजना बनाई थी.
एडीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित सत्या और उसकी प्रेमिका ने बुजुर्ग की हत्या की थी हमारी टीम ने लोकेशन ट्रेस कर इन्हें असम से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में हत्या की वजह प्रॉपर्टी विवाद बताया है फिलहाल इन पर विधिक कार्यवही करते हुए जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Kanpur crime : प्रोफेशनल ढंग से करते थे शातिर लूट,7 धरे गए
ये भी पढ़ें- Kanpur Car Chori : बीटेक छात्र निकले वाहन चोर, कार चलानी नहीं आई तो दस किमी तक लगाया धक्का, ऐसे पकड़े गए
ये भी पढ़ें- Kanpur UPSC Topper : पिता का साया छिन जाने के बाद मां ने दी प्रेरणा, ऐसे बने चैतन्य आईएएस