Kanpur Crime : कानपुर में अजीबोगरीब मामला ! लापता बेटी के शव को खुदवाया निकला पोमेरेनियन
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 08 Jul 2023 10:51 PM
- Updated 08 Sep 2023 02:29 AM
कानपुर में अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.15 दिन से लापता 16 वर्षीय किशोरी की लाश को प्लॉट में दफनाने की बात सुनकर पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर वीडियोग्राफी के साथ कब्र की खुदाई कराई तो वहां किशोरी का शव तो नहीं निकला. पोमेरेनियन कुत्ते का शव जरूर निकला.वही इस सूचना पर पुलिस भी हैरान है कि आखिर महिला ने ऐसी सूचना क्यों दी.
हाइलाइट्स
दृश्यम मूवी जैसा कानपुर में दृश्य लापता किशोरी के लाश की सूचना पर खोदी कब्र,निकला कुत्ते का शव
बिधनू के कुरिया चौकी के दीनदयालपुरम का मामला
15 दिन पहले लापता किशोरी की गुमशुदगी कराई थी महिला ने दर्ज,महिला की सूचना पर कराई खुदाई
missing teenager,dead body of the dog was found : कानपुर में एक महिला ने बिधनू क्षेत्र की कुरिया चौकी पर 16 वर्षीय बेटी के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी. जिसपर पुलिस ने उसे ढूढना शुरू किया.कुछ दिन बाद महिला ने पुलिस को सूचना देते हुए कहा उसकी लाश एक प्लॉट में दफन है. जिसके बाद पुलिस ने वीडियोग्राफी के जरिए कब्र खुदवाई और खुदाई के दौरान आखिर क्या निकला आइए आपको आगे बताते हैं..
किशोरी के शव की जगह निकला कुत्ते का शव
बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरिया चौकी स्थित एक महिला ने 15 दिनों से लापता 16 वर्षीय बेटी की सूचना पुलिस को दी. कुछ दिन बाद महिला ने पुलिस को फोन कर दोबारा सूचना दी कि उसकी लाश दीनदयाल पुरम स्थित प्लाट में दफन कर दी गई है.आनन-फानन में पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर वीडियोग्राफी कराते हुए कब्र की खुदाई शुरू की.
खुदाई के दौरान हुआ ये
पुलिस द्वारा कराई जा रही कब्र की खुदाई के दौरान किशोरी का शव तो नहीं निकला बल्कि पोमेरेनियन कुत्ते का शव जरूर निकला. यह देख वहां मौजूद लोग व पुलिसकर्मी दंग रह गए ,आखिर महिला ने पुलिस को ऐसी सूचना क्यो दी उसके कुछ ही देर बाद महिला वहां से निकल गई और पुलिस प्रशासन के लोग भी वहां से निकल आए.
क्या कहा थाना प्रभारी ने
बिधनू थाना प्रभारी प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि लापता किशोरी का अब तक पता नहीं चल सका है. महिला की सूचना पर वहां पर खुदाई कराई गई जिसमें लापता किशोरी का शव नहीं मिला है. महिला ने बताया उसे भी सूचना कुछ लोगों ने दी थी कि यहां बेटी के शव को दफनाया गया है.
ये भी पढ़ें- Birthday Celebration MS Dhoni : 'माही' का अलग अंदाज़, अपने PETS के साथ किया ऐसे बर्थडे सेलिब्रेट