Fatehpur Teacher News : फतेहपुर में गैरहाजिर शिक्षकों पर चल रहा कार्रवाई का चाबुक
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 13 Apr 2023 08:01 AM
- Updated 03 Jun 2023 12:00 AM
फतेहपुर में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा लगातार परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है. अनुपस्थिति मिल रहे टीचर्स पर कार्रवाई की जा रही है. पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट..
हाइलाइट्स
स्कूलों में बीएसए का औचक निरीक्षण जारी..
अनुपस्थिति टीचर्स का रोका जा रहा वेतन..
बीएसए की छापेमारी से स्कूलों में मचा हड़कंप..
Fatehpur Primary Teacher News : परिषदीय विद्यालयों में तैनात लापरवाह शिक्षकों पर फतेहपुर में लगातार बीएसए द्वारा कार्रवाई की जा रही है बुधवार को बीएसए के निरीक्षण में एक बार फिर कई स्कूलों में शिक्षक गैरहाजिर मिले तो वहीं कई विद्यालय समय पर बंद मिले जिसके चलते बीएसए ने गैरहाजिर मिले शिक्षकों के ऊपर वेतन रोकने की कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है.
जानकारी के अनुसार बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने बुधवार को 11 परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पांच विद्यालय समय से खुले मिले औऱ वहां तैनात स्टाफ भी उपस्थित मिला. लेकिन निरीक्षण के दौरान छह विद्यालयों में घोर लापवाही मिली.
इनके ऊपर हुई कार्रवाई..
उच्च प्राथमिक विद्यालय उदई सरायं सुबह 8:15 बजे बंद मिला. जिसके चलते बीएसए ने इस स्कूल के स्टाफ का चालू महीने का वेतन रोक दिया.प्राथमिक उदयीसरांय स्कूल में तैनात प्रधानाध्यापक रेनू मौर्या और अनुपस्थित शिक्षामित्र मीना चौधरी का अप्रैल महीने का वेतन रोक दिया.
प्राथमिक विद्यालय मुरांव प्रथम सहायक अध्यापक सुशील कुमार व शैलेश यादव तथा शिक्षामित्र शमी अख्तर गैरहाजिर मिले. इन सभी का एक दिन का वेतन रोका. प्राथमिक जैतपुर उनहा के शिक्षामित्र मूलचंद्र का एक दिन का वेतन रोका. प्राथमिक विद्यालय चकनूरगंज प्रधानाध्यापक का अप्रैल महीने के वेतन रोका गया. कंपोजिट मिर्जापुर इंचार्ज प्रधानाध्यापक राजीव कुमार का चालू महीने और शिक्षा मित्र सरिदा देवी का निरीक्षित तिथि का वेतन रोका गया.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Teacher News : फतेहपुर में सरकारी टीचरों पर बीएसए ने की कार्रवाई
ये भी पढ़ें- Fatehpur Haji Raza Latest News : वकीलों के साथ एडीएम कोर्ट में पेश हुए हाजी रजा
ये भी पढ़ें- Fatehpur Nagar Palika Bjp Candidate : भाजपा में टिकट दावेदारों की भारी भीड़ इस जाति से हो सकता है प्रत्याशी