×
विज्ञापन

Fatehpur के Flipkart एजेंसी में लूट का पुलिस ने किया खुलासा कैशियर ने ही रचा था षड्यंत्र

विज्ञापन

फतेहपुर के फ्लिपकार्ट एजेंसी कलेक्शन सेंटर में 15 अगस्त की रात हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए लूट के रुपयों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है. पूरी वारदात में फ्लिपकार्ट एजेंसी के कलेक्शन सेंटर का कैशियर ही मास्टर माइंड निकला. पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट (Fatehpur Robbery In flipkart agency cashier turned out to be the master mind of the whole Loot)

Fatehpur Flipkart Agency Robbery News: यूपी के फतेहपुर में सोमवार 15 अगस्त की रात फ्लिपकार्ट एजेंसी से खुलेआम बंदूक के बल पर 18 लाख 81 हज़ार की लूट के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए है. छापेमारी के दौरान लूट का पैसा भी बरामद हो गया है. जिसमे 28 हज़ार कम बताए जा रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज और कुछ लोगों की जानकारी करने के बाद पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे थे जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर ही छापेमारी करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है जबकि एक आरोपी फरार है.फ्लिपकार्ट एजेंसी के कलेक्शन सेंटर के कैशियर ही इस पूरी वारदात का मास्टर माइंड निकला (Fatehpur Robbery In flipkart agency cashier turned out to be the master mind of the whole Loot)

विज्ञापन
विज्ञापन

फ्लिपकार्ट एजेंसी का कैशियर ही था मास्टर माइंड (Fatehpur Flipkart Agency Robbery News)

फतेहपुर पुलिस ने फ्लिपकार्ट एजेंसी के कलेक्शन सेंटर में कैशियर के पद कार्यरत विकास सिंह (27) पुत्र रामकरन सिंह थाना मालवां (Malwan) के ग्राम कोराई फतेहपुर को इस लूट का मास्टर माइंड बताया. मीडिया को जानकारी देते हुए प्रयागराज जोन के आई जी डॉ0 राकेश सिंह ने बताया की विकास कई दिनों से अपने ही कलेक्शन सेंटर में लूट का षड्यंत्र रचा रहा था. इसने अपने फ्लिपकार्ट एजेंसी चित्रकूट के कुछ साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी. कई दिनों से इसने ऑफिस से छुट्टी ले रखी थी जिससे एजेंसी में पैसों का कलेक्शन अधिक हो जाए.

 

 पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की सूची (Fatehpur Flipkart Agency Robbery News)

1- सचिन (21) पुत्र भूपति ग्राम इटरौर भिखमपुर थाना कर्वी चित्रकूट.

2- अनूप सिंह (20) उर्फ अरविंद सिंह पुत्र मान सिंह निवासी बेनौरा थाना पश्चिम शरीरा कौशाम्बी.

3- विकास सिंह (27) पुत्र रामकरन कोराई थाना मालवां फतेहपुर 

4- अभिषेक निवासी रेहुटिया थाना कर्वी चित्रकूट  (वांछित अभियुक्त )

 

15 अगस्त को इसने अपनी छुट्टी कैंसिल कर अचानक ऑफिस पहुंच गया. रात करीब 10 बजे इसके तीन साथी मोटरसाइकल से अचानक फ्लिपकार्ट सेंटर में धावा बोल दिया और बंदूक बल पर सारा पैसा लूट ले गए. उन्होंने बताया की इस लूट की वारदात को खुद विकास ने 112 नम्बर  पर फोन करके पुलिस को दी. आई जी ने कहा की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कुछ सबूतों के बल पर 24 घंटे के अंदर इस पूरी घटना का खुलासा कर दिया है इसका एक साथी अभिषेक अभी फरार चल रहा है जल्दी ही उसकी गिरफ्तारी होगी अन्य सभी पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुऐ जेल भेजा जा रहा है.

(Fatehpur Robbery In flipkart agency cashier turned out to be the master mind of the whole Loot)

ये भी पढ़ें- Fatehpur News: फतेहपुर की Flipkart एजेंसी में लूट का एक आरोपी गिरफ्तार, Chitrakoot से बरामद हुए 18 लाख

ये भी पढ़ें- Fatehpur Crime News: फतेहपुर डीएम,एसपी आवास के बीच डकैती फ्लिपकार्ट ऑफिस से बंदूक की नोंक पर 18 लाख ले भागे बदमाश

ये भी पढ़ें- UP Terrorist Saifulla: तालिबानी कट्टरता को पसंद करता है 19 साल का सैफुल्ला नुपुर शर्मा की हत्या की थी साजिश,भारत को गजवा-ए-हिंद बनाना था मकसद बोला हदीस में लिखा है,जाने कैसी कट्टर सोच का है हबीबुल


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।