Fatehpur News: फतेहपुर में पुलिस और प्रतिबंधित पशु तस्करों में मुठभेड़ ! उन्नाव के बांगरमऊ से बिहार जा रहा था कंटेनर
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 17 Sep 2023 04:18 PM
- Updated 18 Sep 2023 03:50 PM
Fatehpur Unnao News: फतेहपुर में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ में दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन अन्य लोग मौके से फरार हो गए हैं. एक मुठभेड़ में घायल तस्कर के पैर में गोली लगी है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पशु तस्कर उन्नाव (Unnao) के बांगरमऊ (Bangarmau) से बिहार कंटेनर में ले जा रहे थे पशुओं को
हाइलाइट्स
फतेहपुर में गौ तस्करों और पुलिस की मुठभेड़ एक को लगी गोली एक पकड़ा गया
उन्नाव के बांगरमऊ से बिहार जा रहा था पशु तस्करों का कंटेनर एसओजी और थरियांव पुलिस ने पकड़ा
फतेहपुर एनकाउंटर में दो तस्कर गिरफ्तार तीन हुए फरार, अंतर्जनपदीय हैं गिरोह
Fatehpur Cow Smuggling Encounter: यूपी के फतेहपुर में उन्नाव (Unnao) के बांगरमऊ (Bangarmau) से गौ तस्करी करके बिहार ले जा रहे कंटेनर को पुलिस ने थरियांव थाना क्षेत्र के एकारी गांव के जंगल में पकड़ लिया. इस दौरान पशु तस्करों और पुलिस की मुठभेड़ हो गई एक तस्कर के पैर में गोली गली जबकि एक तस्कर को भागते हुए पकड़ लिया गया है. पुलिस के मुताबिक तीन शातिर गौ तस्कर मौके से भागने में कामयाब हो गए जिनकी तलाश की जा रही है. वहीं घायल तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
उन्नाव के बांगरमऊ से बिहार जा रहा था कंटेनर
मुखविर की सूचना पर फतेहपुर एसओजी और थरियांव थाना पुलिस ने कानपुर प्रयागराज नेशनल हाईवे पर कंटेनर को रोकने का प्रयास किया जिससे बचने के लिए ट्रक चालक एकारी गांव के जंगल की ओर भागा.
जानकारी के मुताबिक़ जब पुलिस ने कंटेनर को घेर लिया तो गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया जवाबी फायरिंग में अकरम को पैर में गोली लगी है जबकि नावेद घायल हो गया है जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जबकि अकरम को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान तीन अन्य पशु तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए हैं जिनकी तकाश की जा रही है
पुलिस ने कहा अंतर्जनपदीय पशु तस्करों का है गिरोह
थरियांव थाना क्षेत्र के एकारी गांव के जंगल में मौके का जायजा लेने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे फतेहपुर एसपी उदय शंकर सिंह ने कहा कि ये अंतर्जनपदीय पशु तस्करों का गिरोह है जिसके खिलाफ आगरा मुजफ्फरनगर वाराणसी प्रयागराज और फिरोजाबाद में भी अपराध किए गए हैं जिनके बारे में भी गहराई से जांच की जा रही है.
उन्होंने कहा कि उन्नाव के बांगरमऊ से ट्रक कंटेनर RJ 11 GA 5723 बड़ी संख्या में गौवंश को बिहार ले जाया जा रहा था. पुलिस मुठभेड़ में दो तस्करों को हिरासत में ले लिया गया है जबकि अन्य तीन की तलाश की जा रही है साथ ही इससे जुड़े अन्य लोगों को भी चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जाएगी