Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News: फतेहपुर में मतांतरण की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी ! साक्ष्य न मिलने पर लौटी वापस, विहिप ने दी आंदोलन की चेतावनी

Fatehpur Dharmantaran News: फ़तेहपुर में मतांतरण की सूचना पर हड़कम्प मच गया.गांव के एक व्यक्ति की सूचना पर एक मकान में चल रही मिशनरी धर्म की प्रार्थना सभा के दौरान पुलिस ने छापेमारी की. जहां काफी संख्या में महिला-पुरूष और बच्चे मिले और कई लोगों के हाथ में बाइबिल पुस्तक भी मिली. पूछताछ में लोगों ने बताया कि न ही यहां मतांतरण कराया जाता है और न ही कोई ऐसा कार्य जिससे कानून के नियमों का उल्लंघन हो. उन सभी का कहना है यहां प्रार्थना सभा से हम सबको काफी लाभ होता है. फिलहाल पुलिस पूछताछ करने के बाद वापस

Fatehpur News: फतेहपुर में मतांतरण की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी ! साक्ष्य न मिलने पर लौटी वापस, विहिप ने दी आंदोलन की चेतावनी
फतेहपुर में मतांतरण का मामला, फोटो साभार सोशल मीडिया

हाईलाइट्स

  • फ़तेहपुर में कठरिया गांव में मतांतरण की सूचना पर पुलिस ने की रेड
  • मकान में मिशनरी धर्म की प्रार्थना सभा में मौजूद थे कई लोग,पुलिस ने की पूछताछ
  • शिकायतकर्ता की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, नहीं मिले साक्ष्य

Religious conversion in Fatehpur : आजकल मतांतरण और धर्मान्तरण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. जहां देखो लोगों को बरगलाकर उन्हें इसके लिए मजबूर किया जाता है. मतांतरण कराने वालों के निशाने पर आमतौर पर बेहद गरीब तबका होता है. ताज़ा मामला फतेहपुर के खखरेडू थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने छापेमारी भी की लेकिन साक्ष्य न मिलने से पुलिस पूछताछ करके वापस लौट आयी. वहीं इस पूरे मामले में विहिप और बजरंग दल ने पुलिस और जिला प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.

मतांतरण की सूचना पर पुलिस ने की मकान में रेड

फतेहपुर जिले के खखरेडू थाना क्षेत्र के अंतर्गत कठेरिया गांव में मिशनरीज द्वारा मतांतरण के लिए लोगों को प्रेरित करने की एक मकान से खबर मिली थी. मतांतरण से जुड़ी सूचना के बाद गांव में हड़कंप मच गया था आनन फानन में पुलिस ने मकान पहुंचकर छापेमारी की. जहां पर भारी संख्या में स्त्री- पुरुष और बच्चे मिशनरी धर्म की सभा में बैठे हुए पाए गए. पुलिस को देख मौजूद लोगों में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि मौके से बड़ी मात्रा में धार्मिक पुस्तकें भी मिली थी. पुलिस ने सभी से इस मामले में पूछताछ की लेकिन कोई साक्ष्य नहीं मिलने से वापस लौट गई.

क्या है पूरा मामला

Read More: Fatehpur Lightning News: फतेहपुर में आकाशीय बिजली का कहर ! खेत में कतराई कर रहे दो मजदूर झुलसे, एक की मौत

जानकारी के मुताबिक गांव के ही एक व्यक्ति ने पुलिस को एक मकान में प्रार्थना सभा चलने की सूचना दी थी. मौके पर प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ पहुंचे, जहां उन्होंने मकान में 50 से ज्यादा लोगों को प्रार्थना सभा में सम्मिलित पाया. इस दौरान कुछ लोगों के हाथ में बाइबल थी तो वही सामने एक मोबाइल में कार्यक्रम चल रहा था. जिसे सभी लोग देख रहे थे पुलिस ने बारी-बारी सबसे पूछताछ की.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में सपा नेता का शिलापट्ट तोड़ा गया ! किया गया उद्घाटन, जानिए राजनीति के नंगे नाच की इनसाइड स्टोरी

मौके पर मौजूद महिलाओं ने बताया कि यहां पर न तो मतांतरण किया जाता है और ना ही कोई ऐसा काम जिससे कानून का उल्लंघन हो. उन्हें यहां प्रार्थना सभा करना अच्छा लगता है जिससे काफी लाभ होता है. हालांकि जिस व्यक्ति ने शिकायत की थी वह शिकायतकर्ता पुलिस को नहीं मिला है फिलहाल पुलिस पूछताछ करने के बाद कोई साक्ष्य न मिलने के बाद वापस लौट गई.

Read More: Hamirpur News: हमीरपुर में लिखी जा रही है कामयाबी की इबारत ! मौदहा के छात्रों ने किया कमाल, यूपी बोर्ड में लहराया परचम

विहिप ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

फतेहपुर में चल रहीं इस तरह की प्रार्थना सभाओं से विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता काफी रोष में. विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र पाण्डेय ने कहा कि प्रशासन की हीलाहवाली के चलते जिले में मतांतरण का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रार्थना सभा अगर एक निश्चित स्थान और निश्चित व्यक्तियों के बीच अगर होगा तो वो इसका विरोध नहीं करेंगे लेकिन इस प्रकार हिंदुओं को बहला फुसलाकर अगर कार्य किया जाएगा तो हमारा संगठन चुप होने वाला नहीं है इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा और बड़ा आंदोलन होगा.

जानिए क्या होता है मतांतरण ?

संविधान में वैसे तो सबका अधिकार है अपने मत और मजहब की बात करने का, लेकिन अगर वह सही सोच के साथ अगर आगे बढ़े तबतो यह ठीक है. मगर आजकल लोगों को बरगला कर उनका धर्म परिवर्तन और मतांतरण कराया जाता है. जिसपर कानून ने भी सोचना शुरू कर दिया गया है. खास तौर पर इसका सबसे ज्यादा शिकार गरीब तबका होता है. इसकी विवशता और गरीबी का लाभ उठाकर उन्हें धर्म बदलने के लिए बाध्य किया जाता है.

वैसे संविधान में सभी को अपने मत-मजहब के प्रचार की स्वतंत्रता है, लेकिन प्रचार के नाम पर अन्य को बरगलाने की स्वतंत्रता किसी को नहीं दी जा सकती है. कई राज्यों में गरीब व अनुसूचित जाति के लोगों को बरगलाकर और उन्हें लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए विवश किया जाता हैं.कई बार लोग को धोखा देकर या लालच देकर भी मतांतरण कराया जाता है. 

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

India Pakistan War Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा ने की थी भविष्यवाणी ! क्या भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव 2025 के महायुद्ध की ओर इशारा है? India Pakistan War Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा ने की थी भविष्यवाणी ! क्या भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव 2025 के महायुद्ध की ओर इशारा है?
भारत-पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद तनाव बढ़ गया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार दोनों देशों की...
Aaj Ka Rashifal 9 May 2025: आज इन राशियों की किस्मत देगी साथ, लेकिन बहस और खर्चों से बचें-Today Horoscope In Hindi 
Fatehpur Accident News: फतेहपुर में सड़क पर बिखरी इंसानियत ! मौरंग से लदे ट्रक ने आइसक्रीम वाले को 30 मीटर तक घसीटा, दर्दनाक मौत
Mock Drill In UP: सायरन बजते ही अंधेरे में डूबा शहर और सीओ जमीन पर लेट गए ! फतेहपुर में मॉकड्रिल ने रचा युद्ध का मंजर
Fatehpur IPS Anoop Singh: फतेहपुर को मिला सख्त पुलिस कप्तान ! अनूप सिंह के तेवर देख कांपे मातहत, क्या राजनीतिक दबाव बनेगा रुकावट?
Who is Sofia Qureshi: कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी? 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान की पोल खोलने वाली भारतीय सेना की शेरनी
Operation Sindoor Kya Hai: क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर’? पहलगाम हमले का लिया बदला, भारत ने 9 आतंकी ठिकानों पर दागी मिसाइलें

Follow Us