Fatehpur Sister News: फतेहपुर में रक्षाबंधन से पहले दिल दहलाने वाली वारदात ! नहर में डूबे भाई बहन, 24 घंटे बाद SDRF ने किया बरामद
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 31 Aug 2023 01:49 AM
- Updated 25 Sep 2023 06:02 AM
Fatehpur News: फतेहपुर के देवमई निचली राम गंगा नहर में डूबे भाई बहन के शवों को घटना के 24 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने बरामत कर लिया. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के पर्याप्त संसाधन नहीं थे
हाइलाइट्स
फतेहपुर में भाई बहन ने निचली रामगंगा में लगाई छलांग, दोनों की मौत
रक्षाबंधन से पहले हुई घटना से परिजनों में मातम नशेबाजी से नाराज थी बहन
बकेवर पुलिस पर ग्रामीणों ने लगाया आरोप, 24 घंटे बाद एसडीआरएफ ने बरामद किए शव
Brother Sister Fight Raksha Bandhan Death: यूपी के फतेहपुर से रक्षाबंधन से ठीक पहले एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. मंगलवार को भाई से नाराज बहन देवमई की निचली रामगंगा नहर में कूद गई उसको बचाने के लिए पीछे से दिव्यांग भाई ने भी नहर में छलांग लगा दी. पुलिस प्रशासन कड़ी मस्कत के बाद भी नाकाम रहे. बताया जा रहा है कि बुधवार को पहुंचीं एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद दोनों शवों को बरामद कर लिया.
भाई से झगड़ा कर नदी में कूदी बहन, बचाने को दिव्यांग भाई कूदा
फतेहपुर के बकेवर थाना क्षेत्र के दूबेपुर निवासी दीपक सिंह (22) पुत्र रंजीत सिंह का बहन रानी देवी (20) से घरेलू विवाद हो गया था. मंगलवार को भाई से नाराज रानी घर से मरने की बात कहकर देवमई निचली रामगंगा नहर पहुंच गई पीछे से उसका भाई और मां भी आ रही आए. जानकारी के मुताबिक रानी ने अचानक नहर में छलांग लगा दी.
बहन को बचाने के लिए दिव्यांग भाई दीपक भी नदी में कूद गया. पीछे पहुंची मां मीना देवी जोर-जोर चिलाने लगी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को खोजने का प्रयास किया लेकिन तेज बहाव के कारण भाई बहन लापता हो गए. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के पास पर्याप्त संसाधन नहीं थे जिसके कारण वो पता नहीं लगा पाए
चौबीस घंटे बाद बरामद हुए भाई बहन के शव
बकेवर थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नाव का इंतजाम किया गया था साथ ही नहर भी बंद कराई गई थी. बुधवार को पहुंचीं एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मस्कत के बाद दोनों शवों को बरामद कर लिया. एएसपी विजय शंकर मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक दीपक सिंह नशे का आदी था जिसको लेकर घर में विवाद होता था बहन रानी देवी भाई दीपक से नाराज रहती थी
ये भी पढ़ें- Fatehpur News: फतेहपुर में प्रशासन ने गज़ब कर दिया ! आज़ादी के वीर सपूत की जगह शिलापट्ट में फर्जीनाम
ये भी पढ़ें- Ghaziabad Crime: नकाबपोश बदमाशों ने चैम्बर में घुसकर अधिवक्ता के कनपटी पर मार दी गोली, वकील की मौत से हड़कंप
ये भी पढ़ें- KGMU Big Achievement: केजीएमयू के डॉक्टर्स ने बनाया कृत्रिम कान ! मरीज पर किया सफल प्रयोग