Fatehpur News : अन्ना जानवरों से फसलों को बचाने के लिए हो एग्रीकल्चर सिक्योरिटी फ़ोर्स का गठन..
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 21 Mar 2023 08:09 AM
- Updated 24 Oct 2023 02:16 PM
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति संगठन ने 6 सूत्री मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा.
हाइलाइट्स
भाकियू लोकशक्ति ने दिया ज्ञापन..
किसानों के लिए 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा..
जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह पटेल की अगुवाई में किसानों ने दिया ज्ञापन..
Fatehpur News : किसानों के मुद्दे पर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति फतेहपुर संगठन की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट प्रांगण में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह पटेल ने की. बैठक के बाद देश के प्रधानमंत्री के नाम डीएम के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा गया.
जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह पटेल ने बताया कि किसानों के लिए 6 प्रमुख मांगे ज्ञापन के माध्यम से की गई हैं.
जिसमें आवारा जानवरों से छुटकारा पाने के लिए एग्रीकल्चर सिक्योरिटी फोर्स का गठन किया जाए. किसानों की लिए वृद्धा पेंशन ₹10000 प्रति माह की जाए.
किसानों के आलू कोल्ड स्टोर में भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे कोल्ड स्टोर में गलत उगाही न हो सके हर गांव में पशु चिकित्सालय खोले जाएं. जिससे मवेशियों का इलाज समय पर हो सके.
ग्रामीण महिला किसान महिलाओं के 100000 तक के कर्ज माफ किए जाएं और ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे जीने वाले व्यक्तियों के लिए आवास की सुविधा दी जाए
इस मौक़े पर संतोष देवी पटेल,सुनीता यादव,कीर्ति दीक्षित,हरिचंद पटेल,सुनील कुमार दुबे,राजेंद्र कुमार,अर्पित सिंह यादव,मनीष तिवारी,हरि भान सिंह, लक्ष्मी तिवारी सहित कई संगठन के पदाधिकारी , कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Jail News : जब फतेहपुर का जिला जेल बन गया परीक्षा केंद्र