
Fatehpur Murder News: खेत बेंचकर कर्ज उतारने आए पिता को कलयुगी बेटे ने उतारा मौत के घाट
यूपी के फतेहपुर में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर हत्यारे बेटे को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है.
हाईलाइट्स
- फतेहपुर में प्रापर्टी के लिए कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या
- फतेहपुर के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कोरइयां गांव का मामला, इकलौते बेटे का कर्ज उतारने आया था पिता
- मुंबई में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था मनीराम गुरुवार को फ्लाइट से आया था, दो बीघे खेत बेंचकर उता
Fatehpur Murder News Bindki : यूपी के फतेहपुर में प्रापर्टी डीलर पिता की कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. मामला बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कोरइयां गांव है जहां शनिवार करीब 11 बजे बेटे और बहू से मिलने आए पिता की बेटे ने बेरहमी से हत्या कर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.

फतेहपुर के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कोरइयां गांव निवासी मनीराम निषाद (55) मुंबई में रहकर प्रापर्टी डीलिंग का काम करता था. बेटे ने कई लोगों से बहुत सारा कर्ज ले रखा था जिसकी वजह से वह गुरुवार को फ्लाइट से आया और कल्याणपुर थाने के नैनवा खेड़ा गांव में अपनी बेटी के घर रुका. शुक्रवार के दिन मनीराम बिंदकी तहसील गया और अपने गांव के लटूरी सिंह को 16 लाख रुपए में दो बीघे जमीन का बायनामा करा दिया और पैसे लेकर कर्जदारों का कर्ज चुकाया.
जानकारी के मुताबिक उसी रात प्रापर्टी डीलर अपने गांव के प्रधान के घर रुका और दूसरे दिन अपने बेटे सुनील उर्फ गुड्डा और उसकी पत्नी नीलम और अपनी दो पोतियों से मिलने घर गया कुछ देर बात करने के बाद मनीराम ने नहाने की बात कही. जैसे ही वह स्नान करने आंगन पहुंचा और कपड़े उतारे तभी उसका बेटा गुस्से से कुल्हाड़ी लेकर आया और पिता पर जोरदार प्रहार कर दिया जिससे मौके पर ही मनीराम की मौत हो गई. घटना के बाद सुनील घर के बाहर से कुंडी लगाकर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद घबराई सुनील की पत्नी नीलम छत से अपनी बेटियों के साथ पड़ोसियों के घर पहुंच कर पूरी बात बताई. हत्या के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल (Fatehpur Murder News)
प्रापर्टी डीलर मनीराम की हत्या के बाद क्षेत्रीय पुलिस और एसपी राजेश कुमार सिंह सहित एएसपी विजय शंकर मिश्र सहित फॉरेंसिंक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य लेते हुए लोगों से घटना की जानकारी ली. एएसपी विजय शंकर मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि मनीराम की हत्या उसके बेटे के द्वारा धारदार हथियार से की गई है और मौके से फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम भेज दी गई है मामले में अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच की जा रही है
