Fatehpur Fake Health Card: फतेहपुर में सक्रिय है फर्जी हेल्थ कार्ड बनाने वाला गैंग रहें सावधान!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 20 May 2023 05:12 PM
- Updated 03 Nov 2023 02:02 AM
फतेहपुर में हेल्थ कार्ड बनाने के नाम पर एक फर्जी गैंग सक्रिय है जो अधिकतर ग्रामीणों टार्गेट करते हुए लोगों से पैसे ऐंठ रहा है. इस ग्रुप महिलाएं और पुरुष भी शामिल होने की बात कही जा रही है. पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..
हाइलाइट्स
फतेहपुर वासियों सावधान जिले में सक्रिय है फर्जी हेल्थ कार्ड बनाने वाला गैंग
बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के गुलाबपुर गांव में तीन महिलाओं को आशा बहू ने पकड़ा
साल 2019 में मौहर गांव में भी पकड़ा गया था फर्जी हेल्थ कार्ड बनाने वाला गैंग
Fatehpur Fake Health Card: यूपी के फतेहपुर में लोगों को बेवकूफ बनाकर फर्जी तरीके से पैसे ऐंठने वाला गैंग सक्रिय है जो अपने आपको हेल्थ कार्ड बनाने वाला बताते हैं और इसके एवज में लोगों से मोटी रकम वसूलते हुए रफू चक्कर हो जाते हैं. ताजा मामला बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के गुलाबपुर गांव का है जहां तीन महिलाओं ने हेल्थ कार्ड बनाने के नाम पर ग्रामीणों से दस हजार रूपए वसूल लिए.
हेल्थ कार्ड के नाम पर ग्रामीणों को करते हैं टार्गेट (Fatehpur Fake Health Card)
फर्जी हेल्थ कार्ड बनाने वाला गैंग अधिकतर ग्रामीणों को टार्गेट करता है उनके अनुसार ग्रामीणांचल में अधिकतर लोगों को जानकारी के आभाव में बेवकूफ बनाकर पैसे ऐंठे जा सकते है. गुलाबपुर गांव पहुंची महिलाओं ने ग्रामीणों के हेल्थ कार्ड बनाने शुरू कर दिए और इसके लिए लोगों से पैसे लेते हुए कार्ड वितरित कर दिया. हेल्थ कार्ड पर इंटीग्रेटेड कम्यूनिटी अवेयरनेस हेल्थ एंड एनवायरमेंटल सोसायटी का नाम भी दर्ज था.
जब इसकी जानकारी गांव की आशा बहू अरुणा देवी को हुई तो उसने संबंधित सीएचसी अधीक्षक डॉ. धर्मेंद्र सिंह को पूरी जानकारी दी. जानकारी देते हुए डॉ. धर्मेंद्र सिंह कहा कि ऐसी कोई भी टीम के विषय में उनको जानकारी नहीं है. आशा बहू ने जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी तो गांव वालों ने उन तीनों महिलाओं को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि सीएससी से एक स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची और उन महिलाओं से पूछा तो उन्होंने अपने आपको एक एनजीओ कर्मी बताते हुए कहा कि वो लखनऊ से आईं हैं
जबकि नियमानुसार जब कोई हेल्थ किसी जिले में कार्य करती है तो सीएमओ और समंधित क्षेत्र के प्रभारी को पत्राचार करके पहले से इसकी जानकारी दी जाती है लेकिन यहां पर ऐसा कुछ भी नहीं था. स्वास्थ्य कर्मियों ने जब पुलिस को बुलाने की बात कही तो उन महिलाओं से ग्रामीणों के पैसे लौटा दिए. सीएचसी प्रभारी ने कहा इस संस्था की जानकारी करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.
फर्जी हेल्थ कार्ड गैंग को पहले भी पकड़ा हैं ग्रामीणों ने (Fatehpur Fake Health Card)
फतेहपुर में कई बार फर्जी हेल्थ कार्ड बनाने वालों गैंग को ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण आज भी ये गैंग जिले में सक्रिय है. साल 2019 में मौहर गांव पहुंची टीम ने हेल्थ कार्ड के नाम पर हजारों हड़प लिए लेकिन ग्रामीणों को शक होने पर उनको पकड़ कर चौडगरा चौकी ले गए पुलिस ने ग्रामीणों का पैसा वापस कराया लेकिन तहरीर न मिलने के कारण गैंग वहां से निकल गया. फर्जी हेल्थ कार्ड बनाने वाला गैंग आज भी जिले में सक्रिय भूमिका निभा रहा है और निजी नर्सिंग होम से इलाज कराने की बात करते हुए ग्रामीणों का ब्रेन वास करता है.
ये भी पढ़ें- Kanpur students beaten viral news : शिक्षा के मंदिर में छात्रों की दबंगई,बीबीए छात्र को घेरकर किया अधमरा