Fatehpur DM News : फतेहपुर डीएम श्रुति की चेतावनी के बाद बिजली विभाग में मचा हड़कम्प
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 08 Oct 2022 01:00 AM
- Updated 23 Sep 2023 10:04 AM
फतेहपुर ( Fatehpur DM News ) की जिलाधिकारी श्रुति ( IAS Shruti ) ने शुक्रवार को अधीनस्थ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की,जिसमें उन्होंने बिजली विभाग ( Fatehpur Bijali Vibhag News ) के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख़्त लहज़े में दिशा निर्देश जारी किए हैं.
Fatehpur News : फतेहपुर की जिलाधिकारी श्रुति ने बिजली विभाग पर सख्त रुख अख्तियार किया है.डीएम की सख़्ती से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.लापरवाह अधिकारी औऱ कर्मचारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है.
शुक्रवार को डीएम श्रुति ने कलेक्ट्रेट स्थित गाँधी सभागार में मातहतों के साथ बैठक में ज़रूरी दिशा निर्देश जारी किए.
इसी क्रम में बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लेकर भी उन्होंने ( Fatehpur DM IAS Shruti ) कहा कि उपभोक्ताओं की बिजली सम्बंधित समस्याओं का निदान गम्भीरता के साथ गुणवत्तापूर्ण किया जाए.
अधिकारी व कर्मचारी अपना सीयूजी मोबाइल नंबर चालू रखें और आने वाली काल को उठाये और नियमानुसार निस्तारण करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
इसके लिए तीनों तहसीलों के एसडीएम को बिजली समस्याओं पर नियमित समीक्षा किए जाने की जिम्मेदारी दी गई है.
तय रोस्टर से नहीं हो पाती सप्लाई..
इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई के हाल बेहाल हैं. लोकल फॉल्ट की समस्या लगातार बनी हुई है. जिसके चलते तय रोस्टर के मुताबिक बिजली सप्लाई नहीं हो पा रही है. मौसम खराब होने की स्थिति में दो-दो दिन तक गांवों में सप्लाई बाधित रहती है.
शासन के आदेश के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में 18 घण्टे बिजली मिलनी चाहिए जो मुश्किल से 8-10 घण्टे मिल पा रही है.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Lighting News : फतेहपुर में मौसम का कहर,गाज़ गिरने से दो की मौत, एक घायल कई मवेशी झुलसे
ये भी पढ़ें- Fatehpur News : फतेहपुर में लड़की से दोस्ती के लिए अश्लील फ़ोटो बनाकर व्हाट्सएप पर भेजी
ये भी पढ़ें- UP School Closed News : यूपी के कई जिलों में भारी बारिश के चलते स्कूल कॉलेजों में इतने दिनों की छुट्टी