Kanpur Bank Fake Currency: बैंक में 100 रुपए के जाली नोट पर मचा बवाल, आरबीआई ने प्रबंधक के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 17 May 2023 08:42 AM
- Updated 25 Sep 2023 03:47 AM
कानपुर में बैंक में 100 रुपये के जाली नोटों को जमा करने का मामला सामने आया है, जिस पर आरबीआई को जब इसकी जानकारी हुई तो सच सामने आया और बैंक मैनेजर के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
हाइलाइट्स
कानपुर में बैंक प्रबंधक पर फेक करंसी का मुकदमा दर्ज
पांडु नगर की पीएनबी बैंक में 100 रुपये के 9 जाली नोटों को जमा करने का है मामला
आरबीआई ने काकादेव थाने में बैंक प्रबंधक के खिलाफ दी तहरीर
Fake notes of 100-100 deposited in pnb bank kanpur : कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र के पांडु नगर स्थित पीएनबी बैंक शाखा में 100-100 रुपये के 9 जाली नोटों बैंक में जमा कर दिए गए, जानकारी होने पर आरबीआई ने पीएनबी बैंक मैनेजर से इस बाबत जानकारी की जहां कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिला जिसके बाद इस मामले में रिजर्व बैंक दावा अनुभाग के प्रबंधक ने काकादेव थाने में शाखा प्रबंधक के खिलाफ तहरीर दी है.
क्या है मामला (Kanpur RBI FIR Against PNB Manager)
काकादेव के पांडुनगर स्थित पीएनबी शाखा से दो बार में 100 रुपये के 14 व नौ जाली नोट भेजे गए थे अब यह कार्य किसने किया है क्या इसमें बैंक मैनेजर की संलिप्तता है या कोई कर्मचारी व अधिकारी इसमें शामिल है फिलहाल इस पूरे मामले में आरबीआई ने सख्त रवैया अपनाते हुए काकादेव थाने में बैंक मैनेजर के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है.
उधर जाली नोट के जमा की सूचना पर बैंक नोट प्रेस देवास और करेंसी नोट प्रेस महाराष्ट्र, नासिक सहित फारेंसिक साइंस लैब के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है. एसीपी स्वरूप नगर बृजनारायण सिंह ने बताया कि आरबीआई की तरफ से तहरीर दी गयी थी जिस पर केस दर्ज कर लिया है और अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Kanpur crime news : फूफा ने भतीजे पर फेंका पेट्रोल लगा दी आग,बचाने आयी पत्नी की हुई मौत
ये भी पढ़ें- Kanpur IIT News : अच्छी खबर-कानपुर आईआईटी का 'शुद्धम' कम कीमत पर देगा शुद्ध जल