×
विज्ञापन

Up summer Vacation 2023 : राज्य सरकार ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की बढ़ाई अवधि,अब 26 जून तक अवकाश

विज्ञापन

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी व लू व हीटवेव अलर्ट के बाद राज्य सरकार ने समस्त परिषदीय,मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश में बदलाव किया है, जिसकी अवधि 15 जून से बढ़ाकर 26 जून कर दिया गया है.

हाइलाइट्स

परिषदीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां 26 जून तक बढ़ाई

प्रदेश में तेज गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए लिया निर्णय
21 जून योग दिवस पर एक दिन के लिए खोले जाएंगे स्कूल

Extension of summer vacation of schools in UP : आईएमडी के मुताबिक प्रदेश में जून के महीने में जिस तरह प्रचंड गर्मी से हाल बेहाल है उससे पूरी संभावना है कि तापमान बढ़ेगा, राज्य सरकार के निर्देश पर बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी को 8 जून को शासनादेश जारी किया गया है जिसमें ग्रीष्मकालीन अवकाश जहां पहले 15 जून तक थी उसे अब 26 जून तक के लिए बढाया गया है.

विज्ञापन
विज्ञापन

बढ़ती गर्मी के चलते जारी किया आदेश

यूपी के परिषदीय स्कूलों में समर वैकेशन 20 मई से 15 जून तक घोषित किया गया था ,इन दिनों दिनबदिन बढ़ रही भीषण गर्मी के बाद राज्य सरकार ने शासनादेश जारी कर गर्मी छुट्टी की अवधि को बढ़ाया है, 15 जून तक के अवकाश को अब 26 जून तक कि अवधि के लिए बढ़ा दिया है.

गौरतलब है कि योगी सरकार की बीते दिनों हुई कैबिनेट बैठक में राज्य में प्रचण्ड गर्मी, तेज धूप व लू की संभावना को देखते हुए बच्चो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के निर्देश दिए थे,जिनका शासनादेश 8 जून को जारी कर दिया है.

विज्ञापन
विज्ञापन

योग दिवस पर खोले जाएं स्कूल

सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शासनादेश में यह भी जारी हुआ था कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को एक दिन के लिए विद्यालयों को खोला जाए , इस मौके पर समस्त छात्रों व को मिष्ठान,फल  और शुद्ध पेय जल वितरण के आदेश दिए गए हैं.

राज्य बेसिक शिक्षा विभाग के शासनादेश के अनुसार 26 जून तक अवकाश के बाद अगले दिन 27 जून को राज्य के समस्त विद्यालय खोले जाएंगे विद्यालय खोले जाने से पहले ,स्कूलों की साफ-सफाई,शौचालय की स्वच्छता और शुद्ध पेय जल व क्लास रूम में बैठने की समुचित व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Loksabha Chunav 2024: बीजेपी लोकसभा चुनाव में काट सकती है टिकट, फतेहपुर कानपुर में ये हो सकते हैं प्रबल दावेदार

ये भी पढ़ें- UP Courts Security Alert : लखनऊ कोर्ट गोलीकांड के बाद CM Yogi के सख्त आदेश, समस्त जिलों की कोर्टों में बढ़ाई जाए सुरक्षा

ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: मंदबुद्धि नाबालिग लड़की को पड़ोसी युवक बनाता रहा हवस का शिकार, पहले 20 फिर 50 देकर हुआ फरार


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।