कानपुर निकाय चुनाव मतगणना न्यूज़ : महापौर रेस में भाजपा ने बनाई भारी बढ़त,सपा और कांग्रेस पीछे
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 13 May 2023 12:11 PM
- Updated 16 May 2023 04:52 PM
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की मतगणना जारी है जहां कानपुर के निकाय चुनाव की मतगणना में हर राउंड के रुझान आना शुरू हो गए,जहां भाजपा की मेयर प्रत्याशी प्रमिला पांडे सपा की प्रत्याशी वंदना बाजपेई को काफी पीछे छोड़ दिया है जबकि कांग्रेस की आशनी अवस्थी काफी पीछे चल रही है.
हाइलाइट्स
कानपुर में महापौर की रेस में भाजपा आगे
सपा और कांग्रेस चल रही काफी पीछे
रुझानों में भाजपा की मेयर प्रत्याशी प्रमिला पांडे अबतक आगे
BJP took lead in Kanpur nikay elections : इस बार कानपुर निकाय चुनाव में महापौर के पद के लिए भाजपा, कांग्रेस और सपा के प्रत्याशियों ने ब्राह्मण कार्ड खेला था जिसमें भाजपा की ओर से प्रमिला पांडे ,कांग्रेस की ओर से आशनी अवस्थी और सपा की ओर से वंदना बाजपेई मेयर प्रत्याशी घोषित किया गया था वही आज मतगणना के दिन शुरुआती रुझान में एक बार तो सपा प्रत्याशी वंदना बाजपाई आगे दिखाई दी थी, लेकिन इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी प्रमिला पांडे ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और राउंड बार राउंड में सपा प्रत्याशी को पीछे छोड़ते हुए भारी बढ़त बना ली है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी आशनी अवस्थी अभी भी काफी पीछे चल रही है.
शुरुआती रुझानों में भाजपा आगे
कानपुर महापौर प्रत्याशियों के पहले चरण के रुझान में अबतक भाजपा ने भारी बढ़त बना रखी है,
जिसमें 5323 वोटों से भाजपा की प्रमिला पांडेय आगे चल रही है.सपा की वंदना बाजपेई को 12,456 वोट मिले, तीसरे नम्बर पर कांग्रेस की आशनी अवस्थी है जिन्हें अबतक 7043 वोट मिले है.बीजेपी की प्रमिला पांडे को 17,779 को अबतक वोट मिले है,बीएसपी की अर्चना निषाद को 3026 वोट मिले और आप की इस्मा जहीर को 449 वोट मिले.
लगातार फिलहाल तस्वीर साफ हो गई है कि भाजपा और सपा में टक्कर है जिसमें भाजपा लगातार बढ़त बनाये हुए है, खैर आगे के राउंड में और कितनी उठापठक होती है कुछ घण्टों में मालूम चल जाएगा.
ये भी पढ़ें- कानपुर निकाय चुनाव मतगणना न्यूज़ : महापौर रेस में भाजपा ने बनाई भारी बढ़त,सपा और कांग्रेस पीछे
ये भी पढ़ें- कानपुर मतगणना न्यूज़ : कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है मतगणना, जेसीपी के कड़े निर्देश
ये भी पढ़ें- कानपुर मतगणना न्यूज़ : आज बन जाएगी कानपुर की सरकार,3 घण्टे बाद आने लगेंगे रुझान