PM Kisan 20th Installment: इंतजार की घड़ी खत्म इस तारीख को आएगी किसान सम्मान निधि, ये लोग रह सकते हैं वंचित
PM Kisan Nidhi
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का इंतजार देशभर के करोड़ों किसानों को है. 2 हजार रुपये की यह किस्त जून 2025 में आने वाली थी, लेकिन अब तक इसका कोई अपडेट नहीं आया. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह किस्त अब 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के दौरान जारी हो सकती है, लेकिन लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी और भू-सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर ली है.

PM Kisan 20th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त को लेकर देश के लगभग 9.8 करोड़ किसानों की निगाहें सरकार पर टिकी हैं. हर बार की तरह 2,000 रुपये की यह सहायता राशि जून में मिलने की उम्मीद थी, लेकिन अब जुलाई का अंतिम सप्ताह भी गुजरने को है और किसानों के खातों में अभी तक पैसे नहीं पहुंचे हैं.
इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त 2025 को वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान इस किस्त को जारी कर सकते हैं. हालांकि, यह राहत सभी किसानों को नहीं मिलेगी केवल वे ही पात्र होंगे जिन्होंने ई-केवाईसी और भूमि सत्यापन की प्रक्रिया समय रहते पूरी कर ली है.
2 अगस्त को वाराणसी से आ सकती है बड़ी राहत
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त से जुड़ी सबसे ताज़ा जानकारी यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी दौरे पर रहेंगे, जहां वे उत्तर प्रदेश को 1,000 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी मौके पर पीएम किसान की 20वीं किस्त भी किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है. हर बार की तरह इस बार भी लाभार्थियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए 2,000 रुपये भेजे जाएंगे.
किस्त में हो रही देरी से किसान परेशान, जून में था समय
इन किसानों को मिलेगी किसान सम्मान निधि
केंद्र सरकार ने साफ किया है कि पीएम किसान की अगली किस्त उन्हीं किसानों को मिलेगी जिन्होंने अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया और खेत का भू-सत्यापन (Land Seeding) सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है.
जिन किसानों की इन प्रक्रियाओं में कोई कमी या गलती रह गई है, उनके खातों में पैसे ट्रांसफर नहीं होंगे. ई-केवाईसी अब सीएससी केंद्रों, मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से कराई जा सकती है. भू-सत्यापन के लिए संबंधित राज्य के पोर्टल पर जाकर भूमि रिकॉर्ड से लिंक करना अनिवार्य है.
अब भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, भविष्य की किस्तों का लाभ
जो किसान अब तक पीएम किसान योजना से नहीं जुड़े हैं, उनके पास रजिस्ट्रेशन कराने का मौका अभी भी है. योजना में लगातार पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है. हालांकि, ऐसे किसानों को 20वीं किस्त नहीं मिलेगी लेकिन भविष्य की किस्तों का लाभ वे निश्चित तौर पर ले सकते हैं. पंजीकरण के लिए किसानों को अपने आधार, बैंक डिटेल्स और जमीन के कागजों के साथ पोर्टल पर आवेदन करना होगा.
PM Kisan Status ऐसे करें चेक, जानिए क्या दिख रहा है
यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपकी किस्त प्रोसेस हो रही है या अटक गई है, तो PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘Beneficiary Status’ सेक्शन में अपने आधार नंबर या मोबाइल नंबर के जरिए स्टेटस चेक कर सकते हैं.
अगर मैसेज आता है "FTO is generated and payment confirmation is pending", तो इसका मतलब है कि आपकी किस्त प्रक्रिया में है और जल्द ट्रांसफर हो सकती है. लेकिन अगर कोई अपडेट नहीं है, तो जरूरी है कि आप अपने ई-केवाईसी और भू-सत्यापन की स्थिति की जांच करें.