Gujarat के Rajkot में भीषण अग्निकांड से जलकर ख़ाक हुआ TRP Gaming Zone ! 24 की मौत से हड़कंप, कई लापता
Gujarat News In Hindi
गुजरात (Gujarat) के राजकोट (Rajkot) में एक निजी Gaming Zone में भीषण आग से 24 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि बड़ी संख्या में अभी भी लोग लापता हैं. मरने वालों में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हैं. इस दुखद घटना पर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सहित कई दिग्गजों ने दुःख व्यक्त किया है.
Gujarat Rajkot Fire: गुजरात एक बार फिर बड़े हादसे दहल उठा. मोरबी ब्रिज हादसे से अभी तक लोग सदमे पूरी तरह उभरे थे कि राजकोट स्थित एक निजी गेम जोन (Gaming Zone) में भीषण आग से कई जिंदगी तबाह हो गईं. जानकारी के मुताबिक दुखद हादसे में कुल 24 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 12 बच्चे शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि भीषण अग्निकांड (Rajkot Fire) में अभी भी सात लोग लापता हैं. जानकारों की माने तो मरने वालों की संख्या अभी भी बढ़ सकती है. बताया जा रहा है कि अग्निकांड में टीआरपी गेम जोन (TRP Gaming Zone) पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है.
हालाकि दमकल की कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है मलवा इतना है की किसी को पहचान पाना बड़ा मुश्किल है. वहीं कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं. घटना के बाद से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है लेकिन मरने वालो के शवों की पहचान होना बड़ा मुश्किल है.
जानकारी के अनुसार DNA Test के बाद ही मरने वालों की पहचान की जा सकती है. राजकोट में हुए हादसे में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गहरा दुःख व्यक्त किया है.
Extremely distressed by the fire mishap in Rajkot. My thoughts are with all those who have lost their loved ones. Prayers for the injured. The local administration is working to provide all possible assistance to those affected.
Read More: Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2024
राजकोट के Gaming Zone में आग से बिखर गए परिवार
गुजरात (Gujarat) के राजकोट में निजी Gaming Zone में भीषण आग से कई परिवार बिखर गए. बताया जा है कि शनिवार दोपहर अचानक जैसे ही आग लगने जानकारी प्रशासन को हुई वैसे ही दमकल की कई गाड़ियों के साथ बड़ी संख्या में प्रशासन भी पहुंचा लेकिन भीषण गर्मी के कारण आग ने प्रचंड रूप ले लिया था जिसकी वजह से उसमें काबू पाना काफी मुश्किल हो रहा था. बताया जा रहा है कि कई लोग उस समय अंदर फंसे थे जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे भी थे लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें बाहर नहीं निकाला जा सका.
जब भीषण आग के सामने प्रशासन और परिजन हो गए मजबूर
TRP Gaming Zone में लगी आग की जानकारी जैसे ही बच्चों के परिजनों को हुई वैसे ही चारो ओर हड़कंप मच गया. प्रशासन भी और दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं. वहीं बच्चों के परिजन प्रशासन के सामने रोते बिलखते हुए हांथ जोड़कर प्रार्थना करते रहें की उनके बच्चों को बचा लो.
गुजरात के राजकोट में एक दुर्भाग्यपूर्ण अग्नि दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 25, 2024
मेरी संवेदनाएं इस दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
परिजनों की व्याकुलता देख प्रशासन भी भावुक हो गया लेकिन आग की विवशता के आगे उनका कोई बस नहीं चला. बताया जा रहा है कि 4 घंटे से अधिक समय लगने के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी थी. वहीं कई लोग अभी भी उसमें फंसे हुए हैं. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए SIT गठित कर दी है.
कैसे हुआ Gaming Zone में हादसा, क्या कहते हैं जानकर
राजकोट (Rajkot) में गर्मियों की छुट्टी के चलते बड़ी संख्या में बच्चे TRP Gaming Zone में गए थे. जानकारी के मुताबिक वहां 20 से अधिक अलग-अलग गेम खेलने की सुविधा थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस समय बच्चे खेल का मजा ले रहे थे उसी समय एसी कंप्रेसर अचानक फट गया जिससे वहां आग लग गई लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
जानकारों का कहना है कि Gaming Zone के अंदर आग से काबू पाने वाले यंत्रों की बड़ी संख्या में कमी थी. प्रशासन ने कड़ी मेहनत के बाद करीब साढ़े चार घंटे में आग पर काबू पाया लेकिन गेम जोन में सब कुछ जलकर खाक हो गया है. राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि जो बच्चे फिलहाल लापता हैं उन्हें ढूंढने और मृतकों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं साथ ही जो भी इसके लिए जिम्मेदार हैं उनकी जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी.