Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Amrit Bal Yojana LIC Benefits: एलआईसी की अमृत बाल योजना से कितना मिलेगा लाभ ! बच्चों की पढ़ाई और शादी का बेहतरीन प्लान

Amrit Bal Yojana LIC Benefits: एलआईसी की अमृत बाल योजना से कितना मिलेगा लाभ ! बच्चों की पढ़ाई और शादी का बेहतरीन प्लान
एलआईसी अमृतबाल स्कीम, image credit original source

Amrit Bal Yojana LIC Benefits

देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी एलआइसी (Lic) भारतीय जीवन बीमा निगम बच्चों के लिए एक बेहद खास पॉलिसी (Policy) लेकर आई है. एलआईसी के मुताबिक ये पॉलिसी एक महीने से लेकर 13 साल तक के बच्चों के लिए ली जा सकती है. इसके साथ ही शुरुआत से लेकर आखिर तक हर साल के आखिरी में 80 रुपये प्रति हजार मूल बीमा की दर से गारंटीकृत अतिरिक्त के माध्यम से सम एश्योर्ड मिलता है. जानिए इस प्लान के और क्या-क्या फायदे हैं.

एलआईसी बच्चों के लिए लाया नया प्लान

वर्तमान में पैरेंट्स चाहते हैं कि उनके द्वारा कमाई हुई रकम के कुछ हिस्सों को ऐसी जगह इन्वेस्ट (Invest) किया जाए जिससे कि आने वाले भविष्य में उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई (Study), शादी से लेकर पालन पोषण में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो. इसी बात को ध्यान में रखते हुए देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (Lic) की ओर से एक पॉलिसी फरवरी में लांच की थी. यह पॉलिसी खासतौर पर बच्चों के लिए ही बनाई गई है इस पॉलिसी का नाम एलआईसी अमृतबाल (Lic Amritbal Scheme) रखा गया है, इस स्कीम को प्लान 874 (Plan 874) भी दिया गया है. इस योजना के तहत इंश्योरेंस के साथ ही इसमें अच्छा रिटर्न भी देने का वादा किया गया है. 

lic_amritbal_yojna
अमृतबाल योजना , एलआईसी , image credit original source

पॉलिसी और उम्र की लिमिट

एलआईसी की इस स्कीम के द्वारा पेरेंट्स अपने बच्चों के भविष्य (Future) को सुरक्षित करने के लिए यहां पर इन्वेस्ट कर सकते हैं. एलआईसी के इस प्लान को कम से कम एक महीने यानी 30 दिन से लेकर 13 साल के बच्चों के लिए लागू किया गया है बात की जाए यदि इस पॉलिसी की मैच्योरिटी की तो इसके लिए लि कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 25 साल रखी है. यह नान लिंक्ड स्कीम है. इस योजना में हर 1000 रुपये के निवेश पर आपके पूरे 80 रुपये का गारंटी रिटर्न प्राप्त होता है.

पेमेंट करने के लिए मिलते हैं यह ऑप्शन

यदि आप भी इस पॉलिसी को लेकर इंटरेस्टेड है तो इसे लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरह से इसे परचेस किया जा सकता है इसमें कम से कम बीमा राशि 2 लाख रुपए हैं जबकि अधिक से अधिक राशि की कोई सीमा नहीं तय की गई है. एलआईसी का ऐसा कहना है कि आप जितना चाहे उतना इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं पॉलिसी खरीदने वालों को ऑनलाइन परचेस करने पर कुछ छूट भी दी जा रही है.

सहूलियत के लिए अमृतबाल पॉलिसी में भुगतान करने के लिए मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक सुविधा दी गई है इसके साथ ही इस पॉलिसी में आपको सिंगल प्रीमियम और सीमित प्रीमियम के दो ऑप्शन भी मिलते हैं इसके तहत 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस लेना होगा. पॉलिसी के लिए 5, 6 और 7 साल का प्रीमियम पेमेंट टर्म भी मौजूद है. इसमें अधिकतम प्रीमियम पेमेंट टर्म 10 साल का है. मैच्योरिटी सेटलमेंट को आप मनी बैक प्लान की तरह 5, 10 या फिर 15वें साल में लिया जा सकता है.

Read More: Independence Day Speech In Hindi: स्वतंत्रता दिवस का सबसे दमदार भाषण ! पढ़ते ही रोंगटे खड़े हो जाएंगे 

इस पॉलिसी को लेकर कुछ खास बातों का रखना होगा ध्यान

खासतौर पर बच्चों के लिए बनाई गई इस पॉलिसी के तहत स्टार्टिंग से लेकर एंड तक हर साल के अंत तक 80 रुपये प्रति हज़ार मूल बीमा राशि गारंटीकृत अतिरिक्त के माध्यम से सम एश्योर्ड मिलता है लेकिन इसके लिए आपकी पॉलिसी बंद नहीं होनी चाहिए. इस पॉलिसी को लेने के लिए कुछ बातों का आपको ध्यान रखना होगा जिनमें बच्चे की उम्र 1 महीने से लेकर 13 साल तक होनी चाहिए बात की जाए मेच्योर की तो इसमें भी कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल की आयु तय की गई है.

Read More: Indian Railways Luggage: अब ट्रेन में भी एयरपोर्ट जैसे नियम ! तय सीमा से ज्यादा लगेज पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज और छह गुना जुर्माना

न्यूनतम बीमा राशि की बात की जाए तो 2,00000 लाख और अधिकतम कोई भी लिमिट नहीं है इस प्लान को लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरह से कर सकते हैं. आवेदक यानी बच्चे का आधार कार्ड, पैन कार्ड ( माता या पिता का) बैंक खाता पासबुक, चालू मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ. इस प्लान के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय मे जाना होगा. वहीं से इस प्लान का फार्म ले लें, उसे ध्यान पूर्वक पढें और योजना का लाभ उठाएं.

Read More: एलआईसी में बंपर भर्ती: AAO और AE के 841 पदों पर आवेदन ! जान लीजिए अंतिम डेट

Latest News

आज का राशिफल 9 नवंबर 2025: सिंह और मकर को बड़ा लाभ, कन्या-सिंह की चमकेगी किस्मत, तुला-मीन रहें सावधान आज का राशिफल 9 नवंबर 2025: सिंह और मकर को बड़ा लाभ, कन्या-सिंह की चमकेगी किस्मत, तुला-मीन रहें सावधान
आज 9 नवंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है. सिंह और मकर राशि वालों...
UP News: क्या टल सकते हैं उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव? वज़ह कुछ ये बताई जा रही है, प्रशासनिक स्तर पर तेज हुई अटकलें
फतेहपुर में डीएपी खाद की किल्लत: समितियों में खाली गोदाम, प्राइवेट दुकानों पर 1800 में हो रही खुलेआम बिक्री
Fatehpur News: पत्नी और चार बेटियों की मौत का दोषी कोर्ट परिसर से हुआ फरार, फतेहपुर में मचा हड़कंप, कई टीमें तलाश में जुटीं
Fatehpur News: पत्नी और चार बेटियों की मौत के 5 साल बाद पिता को सजा, छोटे भाई की गवाही बनी सबूत, थर्रा उठा था जनपद
आज का राशिफल 8 नवंबर 2025: मेष से मीन तक खुलने वाले हैं किस्मत के दरवाजे, जानिए किसे मिलेगा धन, प्रेम और सफलता का वरदान
Gold-Silver Price Today: चार दिन की गिरावट के बाद सोने-चांदी में तेजी, जानें 7 नवंबर 2025 के ताज़ा भाव

Follow Us