oak public school

Amrit Bal Yojana LIC Benefits: एलआईसी की अमृत बाल योजना से कितना मिलेगा लाभ ! बच्चों की पढ़ाई और शादी का बेहतरीन प्लान

Amrit Bal Yojana LIC Benefits

देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी एलआइसी (Lic) भारतीय जीवन बीमा निगम बच्चों के लिए एक बेहद खास पॉलिसी (Policy) लेकर आई है. एलआईसी के मुताबिक ये पॉलिसी एक महीने से लेकर 13 साल तक के बच्चों के लिए ली जा सकती है. इसके साथ ही शुरुआत से लेकर आखिर तक हर साल के आखिरी में 80 रुपये प्रति हजार मूल बीमा की दर से गारंटीकृत अतिरिक्त के माध्यम से सम एश्योर्ड मिलता है. जानिए इस प्लान के और क्या-क्या फायदे हैं.

Amrit Bal Yojana LIC Benefits: एलआईसी की अमृत बाल योजना से कितना मिलेगा लाभ ! बच्चों की पढ़ाई और शादी का बेहतरीन प्लान
एलआईसी अमृतबाल स्कीम, image credit original source

एलआईसी बच्चों के लिए लाया नया प्लान

वर्तमान में पैरेंट्स चाहते हैं कि उनके द्वारा कमाई हुई रकम के कुछ हिस्सों को ऐसी जगह इन्वेस्ट (Invest) किया जाए जिससे कि आने वाले भविष्य में उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई (Study), शादी से लेकर पालन पोषण में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो. इसी बात को ध्यान में रखते हुए देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (Lic) की ओर से एक पॉलिसी फरवरी में लांच की थी. यह पॉलिसी खासतौर पर बच्चों के लिए ही बनाई गई है इस पॉलिसी का नाम एलआईसी अमृतबाल (Lic Amritbal Scheme) रखा गया है, इस स्कीम को प्लान 874 (Plan 874) भी दिया गया है. इस योजना के तहत इंश्योरेंस के साथ ही इसमें अच्छा रिटर्न भी देने का वादा किया गया है. 

lic_amritbal_yojna
अमृतबाल योजना , एलआईसी , image credit original source

पॉलिसी और उम्र की लिमिट

एलआईसी की इस स्कीम के द्वारा पेरेंट्स अपने बच्चों के भविष्य (Future) को सुरक्षित करने के लिए यहां पर इन्वेस्ट कर सकते हैं. एलआईसी के इस प्लान को कम से कम एक महीने यानी 30 दिन से लेकर 13 साल के बच्चों के लिए लागू किया गया है बात की जाए यदि इस पॉलिसी की मैच्योरिटी की तो इसके लिए लि कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 25 साल रखी है. यह नान लिंक्ड स्कीम है. इस योजना में हर 1000 रुपये के निवेश पर आपके पूरे 80 रुपये का गारंटी रिटर्न प्राप्त होता है.

पेमेंट करने के लिए मिलते हैं यह ऑप्शन

यदि आप भी इस पॉलिसी को लेकर इंटरेस्टेड है तो इसे लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरह से इसे परचेस किया जा सकता है इसमें कम से कम बीमा राशि 2 लाख रुपए हैं जबकि अधिक से अधिक राशि की कोई सीमा नहीं तय की गई है. एलआईसी का ऐसा कहना है कि आप जितना चाहे उतना इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं पॉलिसी खरीदने वालों को ऑनलाइन परचेस करने पर कुछ छूट भी दी जा रही है.

सहूलियत के लिए अमृतबाल पॉलिसी में भुगतान करने के लिए मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक सुविधा दी गई है इसके साथ ही इस पॉलिसी में आपको सिंगल प्रीमियम और सीमित प्रीमियम के दो ऑप्शन भी मिलते हैं इसके तहत 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस लेना होगा. पॉलिसी के लिए 5, 6 और 7 साल का प्रीमियम पेमेंट टर्म भी मौजूद है. इसमें अधिकतम प्रीमियम पेमेंट टर्म 10 साल का है. मैच्योरिटी सेटलमेंट को आप मनी बैक प्लान की तरह 5, 10 या फिर 15वें साल में लिया जा सकता है.

Read More: Ujjain Raunak News: रामायण से बदल गया हिस्ट्रीशीटर का जीवन ! श्रवण कुमार बन शरीर की चमड़ी से बनाई मां की चप्पल

इस पॉलिसी को लेकर कुछ खास बातों का रखना होगा ध्यान

खासतौर पर बच्चों के लिए बनाई गई इस पॉलिसी के तहत स्टार्टिंग से लेकर एंड तक हर साल के अंत तक 80 रुपये प्रति हज़ार मूल बीमा राशि गारंटीकृत अतिरिक्त के माध्यम से सम एश्योर्ड मिलता है लेकिन इसके लिए आपकी पॉलिसी बंद नहीं होनी चाहिए. इस पॉलिसी को लेने के लिए कुछ बातों का आपको ध्यान रखना होगा जिनमें बच्चे की उम्र 1 महीने से लेकर 13 साल तक होनी चाहिए बात की जाए मेच्योर की तो इसमें भी कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल की आयु तय की गई है.

Read More: Largest Lift In Mumbai: दिखने में 5 स्टार होटल-गजब की डिजाइन ! एकबार में 200 लोगों को ले जाने की क्षमता

न्यूनतम बीमा राशि की बात की जाए तो 2,00000 लाख और अधिकतम कोई भी लिमिट नहीं है इस प्लान को लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरह से कर सकते हैं. आवेदक यानी बच्चे का आधार कार्ड, पैन कार्ड ( माता या पिता का) बैंक खाता पासबुक, चालू मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ. इस प्लान के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय मे जाना होगा. वहीं से इस प्लान का फार्म ले लें, उसे ध्यान पूर्वक पढें और योजना का लाभ उठाएं.

Read More: Eid-Ul-Fitr Ka Matlab Kya Hai: ईद क्यों मनाई जाती है? त्याग और समर्पण से क्यों जोड़ा जाता है

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Varun Gandhi Fatehpur: फतेहपुर लोकसभा सीट से क्या वरुण गांधी लड़ेंगे चुनाव ! बदल सकते हैं राजनीतिक समीकरण Varun Gandhi Fatehpur: फतेहपुर लोकसभा सीट से क्या वरुण गांधी लड़ेंगे चुनाव ! बदल सकते हैं राजनीतिक समीकरण
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की फतेहपुर (Fatehpur) लोकसभा सीट से वरुण गांधी (Varun Gandhi) के चुनाव लड़ने की चर्चाएं सोशल...
Dhaniram Mittal News: एक ऐसा चोर जो बन बैठा था जज ! कौन है ये शातिर धनीराम मित्तल, जिसे कहते हैं इंटरनेशनल चोर
Agra News: पत्नी गुटखा खाकर चलाती है बुलेट ! पति को नहीं पसंद उसकी यह आदत, तलाक तक पहुँची नौबत
Lakhimpur Khiri Crime News: नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर आरोपी ने मारपीट करते हुए तीन दिनों तक किया रेप ! पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत दर्ज किया मुकदमा
Kanpur Crime In Hindi: सोशल मीडिया पर दोनों में बढ़ी नजदीकियां ! युवक जब मिलने पहुंचा घर, सच्चाई निकली कुछ और, युवक खो बैठा आपा
Tragic Accident In Unnao: उन्नाव में दर्दनाक सड़क हादसा ! बस और ट्रक की टक्कर से 6 की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल
Amit Shah In Kanpur: कानपुर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ! लोकसभा चुनाव को लेकर करी बैठक

Follow Us