Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Amrit Bal Yojana LIC Benefits: एलआईसी की अमृत बाल योजना से कितना मिलेगा लाभ ! बच्चों की पढ़ाई और शादी का बेहतरीन प्लान

Amrit Bal Yojana LIC Benefits

देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी एलआइसी (Lic) भारतीय जीवन बीमा निगम बच्चों के लिए एक बेहद खास पॉलिसी (Policy) लेकर आई है. एलआईसी के मुताबिक ये पॉलिसी एक महीने से लेकर 13 साल तक के बच्चों के लिए ली जा सकती है. इसके साथ ही शुरुआत से लेकर आखिर तक हर साल के आखिरी में 80 रुपये प्रति हजार मूल बीमा की दर से गारंटीकृत अतिरिक्त के माध्यम से सम एश्योर्ड मिलता है. जानिए इस प्लान के और क्या-क्या फायदे हैं.

Amrit Bal Yojana LIC Benefits: एलआईसी की अमृत बाल योजना से कितना मिलेगा लाभ ! बच्चों की पढ़ाई और शादी का बेहतरीन प्लान
एलआईसी अमृतबाल स्कीम, image credit original source
ADVERTISEMENT

एलआईसी बच्चों के लिए लाया नया प्लान

वर्तमान में पैरेंट्स चाहते हैं कि उनके द्वारा कमाई हुई रकम के कुछ हिस्सों को ऐसी जगह इन्वेस्ट (Invest) किया जाए जिससे कि आने वाले भविष्य में उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई (Study), शादी से लेकर पालन पोषण में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो. इसी बात को ध्यान में रखते हुए देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (Lic) की ओर से एक पॉलिसी फरवरी में लांच की थी. यह पॉलिसी खासतौर पर बच्चों के लिए ही बनाई गई है इस पॉलिसी का नाम एलआईसी अमृतबाल (Lic Amritbal Scheme) रखा गया है, इस स्कीम को प्लान 874 (Plan 874) भी दिया गया है. इस योजना के तहत इंश्योरेंस के साथ ही इसमें अच्छा रिटर्न भी देने का वादा किया गया है. 

lic_amritbal_yojna
अमृतबाल योजना , एलआईसी , image credit original source

पॉलिसी और उम्र की लिमिट

एलआईसी की इस स्कीम के द्वारा पेरेंट्स अपने बच्चों के भविष्य (Future) को सुरक्षित करने के लिए यहां पर इन्वेस्ट कर सकते हैं. एलआईसी के इस प्लान को कम से कम एक महीने यानी 30 दिन से लेकर 13 साल के बच्चों के लिए लागू किया गया है बात की जाए यदि इस पॉलिसी की मैच्योरिटी की तो इसके लिए लि कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 25 साल रखी है. यह नान लिंक्ड स्कीम है. इस योजना में हर 1000 रुपये के निवेश पर आपके पूरे 80 रुपये का गारंटी रिटर्न प्राप्त होता है.

पेमेंट करने के लिए मिलते हैं यह ऑप्शन

यदि आप भी इस पॉलिसी को लेकर इंटरेस्टेड है तो इसे लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरह से इसे परचेस किया जा सकता है इसमें कम से कम बीमा राशि 2 लाख रुपए हैं जबकि अधिक से अधिक राशि की कोई सीमा नहीं तय की गई है. एलआईसी का ऐसा कहना है कि आप जितना चाहे उतना इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं पॉलिसी खरीदने वालों को ऑनलाइन परचेस करने पर कुछ छूट भी दी जा रही है.

सहूलियत के लिए अमृतबाल पॉलिसी में भुगतान करने के लिए मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक सुविधा दी गई है इसके साथ ही इस पॉलिसी में आपको सिंगल प्रीमियम और सीमित प्रीमियम के दो ऑप्शन भी मिलते हैं इसके तहत 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस लेना होगा. पॉलिसी के लिए 5, 6 और 7 साल का प्रीमियम पेमेंट टर्म भी मौजूद है. इसमें अधिकतम प्रीमियम पेमेंट टर्म 10 साल का है. मैच्योरिटी सेटलमेंट को आप मनी बैक प्लान की तरह 5, 10 या फिर 15वें साल में लिया जा सकता है.

Read More: Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन हादसा ! पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी सहित 242 लोग थे सवार, लंदन जा रहा था विमान

इस पॉलिसी को लेकर कुछ खास बातों का रखना होगा ध्यान

खासतौर पर बच्चों के लिए बनाई गई इस पॉलिसी के तहत स्टार्टिंग से लेकर एंड तक हर साल के अंत तक 80 रुपये प्रति हज़ार मूल बीमा राशि गारंटीकृत अतिरिक्त के माध्यम से सम एश्योर्ड मिलता है लेकिन इसके लिए आपकी पॉलिसी बंद नहीं होनी चाहिए. इस पॉलिसी को लेने के लिए कुछ बातों का आपको ध्यान रखना होगा जिनमें बच्चे की उम्र 1 महीने से लेकर 13 साल तक होनी चाहिए बात की जाए मेच्योर की तो इसमें भी कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल की आयु तय की गई है.

Read More: IMF का पाकिस्तान को बेलआउट पैकेज: भारत ने जताई कड़ी आपत्ति, कहा-आतंक के लिए होगा इस्तेमाल

न्यूनतम बीमा राशि की बात की जाए तो 2,00000 लाख और अधिकतम कोई भी लिमिट नहीं है इस प्लान को लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरह से कर सकते हैं. आवेदक यानी बच्चे का आधार कार्ड, पैन कार्ड ( माता या पिता का) बैंक खाता पासबुक, चालू मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ. इस प्लान के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय मे जाना होगा. वहीं से इस प्लान का फार्म ले लें, उसे ध्यान पूर्वक पढें और योजना का लाभ उठाएं.

Read More: उत्तराखंड भूमि घोटाला: 14 करोड़ की जमीन 54 करोड़ में खरीदी गई, हरिद्वार DM, SDM और नगर आयुक्त सस्पेंड

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

What Is CKYC: बार-बार KYC की झंझट से हैं परेशान? अब सिर्फ एक बार कराएं CKYC, जानिए पूरी प्रक्रिया What Is CKYC: बार-बार KYC की झंझट से हैं परेशान? अब सिर्फ एक बार कराएं CKYC, जानिए पूरी प्रक्रिया
अगर आप हर बार बैंक, बीमा या निवेश में नए KYC फॉर्म और दस्तावेजों से परेशान हो चुके हैं तो...
UP Fasal Bima Yojana 2025: यूपी में इस तारीख से पहले करा लें फसलों का बीमा ! तभी मिलेगा लाभ, जानिए प्रक्रिया
UP Gold-Silver Price Today 11 July 2025: उत्तर प्रदेश में आज सोने चांदी का क्या है ताज़ा भाव, जानिए
Fatehpur News: अब फतेहपुर में भी दिखेगा आकाशगंगा का जादू ! 10000000 की लागत से बनेगा तारामंडल, होगी अंतरिक्ष की सैर
Who Is Curtis Campher: 5 गेंदों में 5 विकेट लेने वाला कौन है कर्टिस कैंफर? जिसने क्रिकेट में रच दिया इतिहास
Uttar Pradesh: फतेहपुर में सिस्टम की सड़ांध ! बंद PHC के बाहर तड़पती रही महिला, सड़क पर दिया बच्चे को जन्म, कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा
गुरु पूर्णिमा पर चमकेगा इन राशियों का भाग्य ! जानिए 10 जुलाई 2025 का राशिफल

Follow Us