Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Gold Silver Rate Today: आज का सोने चांदी का भाव क्या है? कितनी हुई बढ़त, या गिरावट

Gold Silver Rate Today: आज का सोने चांदी का भाव क्या है? कितनी हुई बढ़त, या गिरावट
आज का सोने चांदी का भाव: Image Credit Original Source

Gold Rate Today 27 June

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रमुख सर्राफा बाजारों में 27 जून 2025 को सोने की कीमतों में स्थिरता दर्ज की गई, जबकि चांदी के भाव में मामूली बढ़त देखी गई। वैश्विक कीमतों की स्थिरता और स्थानीय मांग में कमी से सोना ठहरा रहा, वहीं चांदी की औद्योगिक मांग ने कीमतों को ऊपर खींचा।

ADVERTISEMENT

Gold Silver Rate Today 27June: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, आगरा, नोएडा और कानपुर जैसे प्रमुख शहरों में 22 कैरेट सोने की कीमतें आज ₹91,700 से ₹91,740 प्रति 10 ग्राम के दायरे में स्थिर रहीं। लखनऊ और आगरा में यह ₹91,700 पर टिकी रही, जबकि कानपुर में ₹91,720 और नोएडा में ₹91,740 रही।

22 कैरेट सोने की ग्राम दर ₹9,170 पर बनी रही। बीते 10 दिनों में कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया, खासकर 25 जून को ₹680 की बड़ी गिरावट और 19 जून को ₹520 की तेजी आई थी। वर्तमान स्थिरता की वजह वैश्विक हाजिर मूल्य ($3,350 प्रति औंस) और मानसून की वजह से स्थानीय मांग में कमी को बताया जा रहा है।

24 कैरेट सोने की कीमतें भी स्थिर, पोर्टलों में मामूली अंतर

24 कैरेट सोने की कीमतें भी यूपी के सभी प्रमुख शहरों में स्थिर रहीं। लखनऊ और आगरा में आज इसकी कीमत ₹96,290 प्रति 10 ग्राम रही, जबकि कानपुर और नोएडा में यह ₹96,310 से ₹96,330 तक दर्ज की गई। प्रति ग्राम दर ₹9,629 रही, जैसा कि बैंकबाजार ने रिपोर्ट किया।

वहीं गुडरिटर्न की रिपोर्ट के अनुसार यह दर ₹9,910 प्रति ग्राम बताई गई, जो दर्शाता है कि पोर्टल्स में मामूली मूल्य भिन्नता बनी हुई है। पिछले 10 दिनों में 24 कैरेट सोने का उच्चतम स्तर ₹78,664 रहा (19 जून को), जबकि न्यूनतम ₹77,032 (26-27 जून) पर पहुंचा।

Read More: UP Gold Silver Rate Today: यूपी में सोने चांदी का आज का भाव क्या है? 24 कैरेट से लेकर 18 कैरेट में कितनी कमी

चांदी में ₹1 प्रति ग्राम की तेजी, निवेशकों की रुचि बनी अहम कारण

आज चांदी की कीमतों में हल्की तेजी देखी गई। लखनऊ में चांदी का भाव ₹1,20,000 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया, जो कि ₹1,000 की बढ़ोतरी दर्शाता है। यानी चांदी ₹120 प्रति ग्राम पर बिक रही है। अन्य शहरों की बात करें तो नोएडा/गाजियाबाद में ₹1,20,100, वाराणसी में ₹1,20,030 और आगरा में ₹1,20,020 प्रति किलो रेट रहा।

Read More: 1 अगस्त से बदल जाएंगे UPI, LPG, बैंकिंग और इंश्योरेंस के नियम ! हर घर की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

बीते 10 दिनों में 18-19 जून को चांदी की कीमत ₹122 प्रति ग्राम तक गई थी। औद्योगिक मांग और वैश्विक निवेशकों की रुचि चांदी की कीमतों को समर्थन दे रही है।

Read More: Gold Silver Rate 12 July 2025: सावन में सोने-चांदी की बहार, यूपी में फिर महंगे हुए भाव, चांदी ₹1.21 लाख/किलो के पार

कमजोर मांग के बावजूद सोने को ₹90,000 का समर्थन स्तर

सोने के दाम फिलहाल स्थिर रहने के बावजूद बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि यह ₹90,000 (22 कैरेट) और ₹95,000 (24 कैरेट) के स्तर पर मजबूत समर्थन पा रहा है। मानसून के चलते आभूषणों की मांग में कमी आई है, लेकिन दीर्घकालिक निवेशकों को इसमें स्थिरता का भरोसा है। इसके साथ ही वैश्विक अनिश्चितता और आने वाले त्योहारों के सीजन से उम्मीद की जा रही है कि कीमतों में आने वाले हफ्तों में तेजी आ सकती है।

चांदी में बनी रह सकती है हल्की तेजी, त्योहारी सीजन बढ़ाएगा मांग

औद्योगिक मांग और त्योहारी सीजन की निकटता के कारण चांदी की कीमतों में धीरे-धीरे तेजी की उम्मीद जताई जा रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक चांदी ₹125 प्रति ग्राम के स्तर तक पहुंच सकती है यदि वैश्विक बाजार और औद्योगिक मांग सकारात्मक रही। निवेशकों के लिए यह समय चांदी में लॉन्ग टर्म निवेश का उचित अवसर माना जा रहा है।

ADVERTISEMENT

Latest News

पोस्ट ऑफिस स्कीम: किसान विकास पत्र में निवेश से 10 साल में पैसा डबल, जानें पूरी डिटेल पोस्ट ऑफिस स्कीम: किसान विकास पत्र में निवेश से 10 साल में पैसा डबल, जानें पूरी डिटेल
अगर आप अपने पैसे को सुरक्षित निवेश के साथ डबल करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र...
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 67.50 लाख गरीब बुजुर्गों को हर महीने मिलेगी 1000 रुपये पेंशन ! डिजिटल सिस्टम से होगा सीधा भुगतान
UP Gold Price Update Today: ट्रम्प के बयान के बाद उत्तर प्रदेश में सोने-चांदी की कीमतें स्थिर, बाजार सतर्क
Fatehpur News: फतेहपुर में मकबरा-मंदिर विवाद पर पुलिस की सख्ती ! सोशल मीडिया पर नजर, 200 पुलिसकर्मी तैनात
Fatehpur News: फतेहपुर के इतिहासकार ने कर दिया दावा ! क्या है 300 साल पुराना सच, कैसे बना मकबरा और आबूनगर
Janmashtami Kab Hai 2025: कब है श्री कृष्ण जन्माष्टमी? 15 और 16 को लेकर लेकर भ्रमित हैं तो जान लें सही डेट
Gold Silver Rate Today: कजरी तीज पर सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट, देखें आपके शहर के ताजा रेट

Follow Us