Gold Silver Price Today 28 October 2025: सोने-चांदी के दाम धड़ाम! ₹1.25 लाख पर आया गोल्ड, ₹1.51 लाख तक गिरी सिल्वर
भारत में आज सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोना ₹1,21,077 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,45,031 प्रति किलोग्राम पर आ गई है. वहीं दिल्ली के सर्राफा बाजार में गोल्ड ₹1,25,900 और सिल्वर ₹1,51,250 प्रति किलोग्राम तक लुढ़की है.
Gold Silver Rate Today: मंगलवार को कीमती धातुओं की चमक फीकी पड़ गई है. लगातार कई दिनों की तेजी के बाद अब सोने और चांदी दोनों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड ₹1,21,077 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,45,031 प्रति किलोग्राम तक गिर गई. वहीं दिल्ली, मुंबई और MCX मार्केट में भी कीमतों में कमजोरी देखने को मिल रही है.
IBJA के अनुसार सोने और चांदी के ताजा रेट

दिल्ली के सर्राफा बाजार में गोल्ड ₹700 टूटा
अखिल भारतीय सर्राफा संघ (AIBJA) के अनुसार, सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत ₹700 की गिरावट के साथ ₹1,25,900 प्रति 10 ग्राम रह गई. शनिवार को यह ₹1,26,600 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना ₹1,25,300 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका-चीन व्यापार तनाव में कमी और निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते घरेलू बाजार में सोने पर दबाव बना है.
चांदी ₹4,250 गिरी, ₹1,51,250 प्रति किलोग्राम पर पहुंची
विदेशी बाजारों में भी टूटी कीमती धातुओं की चमक
वैश्विक बाजारों में भी सोना-चांदी के दाम में भारी गिरावट आई है. कॉमेक्स (COMEX) पर सोने का दिसंबर वायदा भाव 1.49 प्रतिशत घटकर 4,076.11 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. चांदी का वायदा भाव भी 1.44 प्रतिशत टूटकर 47.88 डॉलर प्रति औंस पर रहा. हाजिर बाजार में सोना 2.38 प्रतिशत गिरकर 4,015.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा, जबकि चांदी 2.03 प्रतिशत टूटकर 47.60 डॉलर प्रति औंस रही. डॉलर की मजबूती और जोखिम भरे निवेश की वापसी ने कीमती धातुओं को कमजोर किया है.
MCX पर सोना ₹1,21,905 और चांदी ₹1,45,506 पर फिसली
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में भी सोना-चांदी में गिरावट दर्ज की गई. दिसंबर डिलीवरी वाले अनुबंध में सोना ₹1,546 यानी 1.25 प्रतिशत घटकर ₹1,21,905 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी की वायदा कीमत ₹1,45,506 प्रति किलोग्राम रही. विशेषज्ञों के अनुसार, विदेशी बाजारों में बिकवाली और मजबूत डॉलर के चलते एमसीएक्स पर भी सोना-चांदी दोनों दबाव में हैं.
एक्सपर्ट की राय: मुनाफावसूली और ग्लोबल रुझान से टूटी कीमतें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने बताया कि अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौते की उम्मीदों ने निवेशकों का रुख जोखिम भरे एसेट्स की ओर मोड़ दिया है. इस कारण सोने-चांदी की मांग कमजोर हुई है. निवेशक गोल्ड ETF से पैसा निकाल रहे हैं, जिससे कीमतों पर और दबाव बढ़ा है. उन्होंने कहा कि यदि ग्लोबल रुझान ऐसे ही बने रहे तो आने वाले दिनों में सोने और चांदी के दामों में और गिरावट देखने को मिल सकती है.
