
Gold Silver Rate Today 29 October 2025: सोने-चांदी के रेट हुए धड़ाम ! तीन दिन में इतने गिरे गोल्ड सिल्वर के भाव
धनतेरस के बाद से सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट जारी है. दिल्ली में आज गोल्ड ₹10 सस्ता हुआ है जबकि तीन दिनों में 24 कैरट गोल्ड ₹4810 नीचे आया है. वहीं चांदी भी दो दिनों में ₹4100 प्रति किलो सस्ती हुई है. जानिए देशभर में आज क्या हैं ताजा रेट.
Gold Silver Rate Today 29 October 2025: धनतेरस से पहले सोना और चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर थे, लेकिन अब इनके दाम लगातार गिर रहे हैं. आज 29 अक्टूबर को दिल्ली में गोल्ड और सिल्वर दोनों के रेट में कमी आई है. यह लगातार तीसरा दिन है जब सोने (Sone Ka Bhaav) के दाम गिरे हैं, जबकि चांदी के भाव भी दूसरे दिन घटे हैं. जानिए आपके शहर में आज का सोना-चांदी रेट.
तीसरे दिन भी फीकी रही गोल्ड की चमक

दिल्ली से मुंबई तक सोने की कीमतों में गिरावट
दिल्ली के अलावा देश के बाकी महानगरों में भी सोने के रेट में नरमी देखी जा रही है. मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 22 कैरट गोल्ड का भाव ₹1,10,740 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरट गोल्ड का रेट ₹1,20,810 प्रति 10 ग्राम है. इससे साफ है कि दक्षिण और पश्चिम भारत के बाजारों में भी सोने की कीमतें स्थिर नहीं हैं और हल्की गिरावट जारी है.
लखनऊ, पटना, जयपुर और अहमदाबाद में क्या हैं रेट
उत्तर भारत के प्रमुख शहरों में भी गोल्ड के रेट में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. लखनऊ और जयपुर में 22 कैरट सोने का रेट ₹1,10,890 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरट गोल्ड ₹1,20,960 प्रति 10 ग्राम है. वहीं पटना और अहमदाबाद में 22 कैरट सोना ₹1,10,790 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरट सोना ₹1,20,860 प्रति 10 ग्राम मिल रहा है. यानी लगभग सभी राज्यों में सोने की कीमतें अब एक समान स्तर पर आ गई हैं.

हैदराबाद और बेंगलुरु में भी हल्की गिरावट
दक्षिण भारत के शहरों में भी सोने के दामों में गिरावट का असर दिख रहा है. हैदराबाद और बेंगलुरु में 22 कैरट सोना ₹1,10,740 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरट गोल्ड ₹1,20,810 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. यहां पिछले कुछ दिनों में मांग में थोड़ी कमी आई है, जिससे स्थानीय बाजार में स्थिरता बनी हुई है. हालांकि त्योहारी सीजन के बावजूद दामों में नरमी खरीदारों के लिए राहत की खबर है.
चांदी की चमक भी दो दिन में ₹4100 घटी
जहां सोना लगातार तीन दिनों से सस्ता हो रहा है, वहीं चांदी के भाव में भी गिरावट का सिलसिला जारी है. दिल्ली में चांदी अब ₹1,50,900 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है, जो कल से ₹100 कम है. पिछले दो दिनों में चांदी ₹4100 प्रति किग्रा गिर चुकी है. इससे पहले चार दिनों में यह ₹17 हजार प्रति किलोग्राम सस्ती हुई थी. मुंबई और कोलकाता में भी यही रेट चल रहा है, जबकि चेन्नई में चांदी सबसे महंगी ₹1,64,900 प्रति किलो में बिक रही है.
निवेशकों के लिए क्या है संकेत
विशेषज्ञों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मजबूत होने और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी के कारण गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में गिरावट आई है. वहीं घरेलू मांग अभी धीमी है क्योंकि धनतेरस और दिवाली पर पहले ही भारी खरीदारी हो चुकी है. ऐसे में आने वाले दिनों में कीमतों में और नरमी देखी जा सकती है.
