
Barabanki Cheating In LLB Exam: सरकार के नियम व कानून ठेंगें पर रख नकल माफियाओं ने उड़ाई धज्जियां ! 'कानून' की परीक्षा में गाइड रखकर की जा रही सामूहिक नकल का वीडियो वायरल
Barabanki News In Hindi
उत्तर प्रदेश सरकार परीक्षाओं में नकल रोकने के लाख प्रयास कर ले, लेकिन नकल माफिया उनके इन प्रयासों को ठेंगा दिखा रहे हैं. इसकी बानगी बाराबंकी (Barabanki) जिले के सिटी लॉ कॉलेज में देखने को मिली है. जहां एलएलबी (Llb) की परीक्षा के दौरान शिक्षकों के सामने ही खुलेआम (Openly) गाइड (Guide) व आंसर शीट रख कर परीक्षार्थी नकल (Mass Cheating) कर रहे हैं. जिसका वीडियो एक छात्र ने बनाकर वायरल कर दिया. जिसके बाद परीक्षा की गोपनीयता पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
कानून परीक्षा में सामूहिक नकल का वीडियो वायरल
हाल ही में उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था. जहां छात्रों का आरोप था कि पुलिस भर्ती पेपर लीक हुआ था. इसके बाद दोबारा परीक्षा कराई जाने की मांग पर छात्र अड़े हुए थे. जिसे सरकार ने मान लिया और इस परीक्षा को निरस्त कर दिया था. वहीं अब फिर से एक बार सरकार के इन कड़े कानून और नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नकल माफिया दिखाई दे रहे हैं. मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) जिले का है जहां एक सिटी लॉ कॉलेज में एलएलबी (LLB Exams) की परीक्षा के दौरान खुलेआम नकल कराई जा रही थी यही नहीं इस कानून की परीक्षा में नियम और कानून दोनों को ताक पर रखकर धज्जियां उड़ाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गाइड रखकर हो रही नकल

यूपी के बाराबंकी में LLB की परीक्षा में खुलेआम नकल. सोशल मीडिया में नकल का वीडियो हुआ वायरल#Barabanki#LLB_Exam@Uppolice @Barabankipolice @BarabankiD pic.twitter.com/h0OZiZ9qQt
— युगान्तर प्रवाह (@yugantarpravah) February 29, 2024

सरकार के नियमों को ताक पर उड़ाई जा रही धज्जियां
फिलहाल सरकार के लाख प्रयास के बावजूद भी नकल माफिया सरकार के नियमों व कानून के धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं इनका सरकार के नियमों पर कोई भी सीधा असर नहीं दिखाई दे रहा है. वीडियो वायरल होते ही सचल टीम हरकत में आई और कॉलेज में छापा मारा जहां 26 लोगों को नकल करते हुए पकड़ा. फिलहाल इस वीडियो में खुलेआम नकल कराए जाने के बाद सभी के होश उड़े हुए हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अब सरकार इन नकल माफियाओं पर किस तरह से शिकंजा कसेगी.
