Varanasi News: वाराणसी के दुर्गा पंडालों में क्यों लगने जा रही है मोदी और योगी की फोटो, वजह है बेहद खास
Varanasi News: शारदीय नवरात्र की शुरुआत 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है, ऐसे में श्रद्धालुओं में नवरात्रि को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. आपको बता दें कि बंगाल के बाद वाराणसी में नवरात्रि के पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, वाराणसी नगर निगम की ओर से एक फरमान जारी किया गया है, दुर्गा पंडाल के अंदर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगानी अनिवार्य रहेगी, ऐसा करने की वजह बेहद खास है स्वच्छ भारत की शुरुआत उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर से ही हुई थी इसलिए स्वच्छता के प्रति लोगों को
हाईलाइट्स
- शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से प्रारम्भ, वाराणसी में नगर निगम दुर्गा पंडालों में करेगा ये व्यवस्था
- स्वच्छता अभियान की शुरुआत इसी शहर से हुई थी, पंडालों में लगेंगी पीएम और सीएम की फोटो
- स्वच्छता का संदेश देकर सभी को जागरूक किया जाएगा
Varanasi Municipal Corporation Durga pandal : देश में बंगाल के बाद वाराणसी में भव्य रूप से नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है, जिसके तहत दुर्गा पंडालों की सजावट देखने लायक होती है, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर मां के दर्शन करते हैं, इस बार भी नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है जिसे लेकर नगर निगम ने एक बैठक का आयोजन किया, इस बैठक के दौरान तमाम बिंदुओं पर बात की गई जिसमें साफ, सफाई अच्छी व्यवस्थाएं, सीसीटीवी कैमरे आदि की लगवाने की बात की गई उन्होंने यह भी कहा कि, पंडालों की सारी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग खुद नगर निगम द्वारा की जाएगी.
वाराणसी नगर निगम नवरात्रि के लिए तैयार
नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है जिसे लेकर वाराणसी नगर निगम द्वारा एक बैठक की गई, बैठक के दौरान दुर्गा पंडालों को लेकर तमाम चर्चाएं की गई, जिसमें पंडालों में साफ, सफाई, अच्छी व्यवस्थाएं हो, सीसीटीवी कैमरे से लैस हो, सारी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग खुद नगर निगम द्वारा की जाएगी. साथ ही पंडालों में पीएम और सीएम की फोटो भी लगाई जाएंगी.
पंडालों में पीएम और सीएम की फोटो
महापौर ने सभी को आदेशित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत वाराणसी शहर से ही की गई थी जो आज पूरे देश भर में इस अभियान के तहत लोगों को संदेश पहुंचाया जा रहा है, इसी स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ-साथ सीएम योगी आदित्यनाथ की भी फोटो लगाई जाएगी क्योंकि वह उत्तर प्रदेश के सीएम है.
अच्छी व्यवस्था वाले पंडालों को मिलेंगे 10 हजार रुपये
बैठक के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता और स्वच्छ अभियान के प्रति यहां के लोग कितने जागरूक हैं, इसका पता पंडाल की व्यवस्थाओं से ही लगाया जा सकेगा, जिसमें साफ सफाई के साथ-साथ कीटनाशक दवाओ का छिड़काव हो,पंडाल की ओर से वॉलिंटियर और कमेटी के सदस्यों द्वारा आए हुए श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए यदि जिन दुर्गा पंडालों इन नियमों का ठीक तरीके से किया तो उन पंडालों को इनाम स्वरूप 10 हजार रुपये की राशि दी जाएगी.