UPSC PCS Exam 2021 New Date: पीसीएस सहित 14 परीक्षाओं की नई डेट घोषित
कोरोना के चलते स्थगित हुई महत्वपूर्ण परीक्षाओं की नई तिथियां आयोग ने घोषित कर दी है.पीसीएस सहित 14 परीक्षाओं की डेट्स का ऐलान हुआ है. UPSC PCS exam 2021 new date
UPSC PCS Exam 2021 New Date: कोरोना के चलते स्थगित हुईं महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा पीसीएस की प्रारम्भिक परीक्षा ( UPPSC PCS Preliminary Exam 2021) सहित 14 परीक्षाओं की तारीखों को घोषित कर दिया गया है।uppsc pcs exam 2021 new date announced for 14 exams including pcs preliminary exam 2021
बता दें कि पहले पीसीएस की प्रारम्भिक परीक्षा 13 जून को आयोजित होने वाली थी।लेकिन कोरोना की आई दूसरी लहर को देखते हुए परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।साथ ही साथ इस बीच होने वाली कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं भी कैंसल हो गईं थीं।Up pcs exam date 2021
उल्लेखनीय है कि यूपीपीएससी पीसीएस के साथ-साथ सहायक वन संरक्षक (ACF) या रेंज वन अधिकारी (RFO) प्रारंभिक परीक्षा 2021 को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।इसके अलावा, सरकारी इंटर कॉलेजों (पुरुष / महिला) -2020 में लेक्चरर के लिए अयोजित की जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा भी आयोग द्वारा स्थगित कर दी गई थी।
अब इन सभी परीक्षाओं की नई तिथि घोषित कर दी गई है।नीचे दी गई सूची में देखें इन महत्वपूर्ण परीक्षाओं की नई डेट्स..