UP Sambhal News In Hindi: यूपी के संभल में भारी बवाल, लाठीचार्ज ! जामा मस्जिद सर्वे के लिए पहुंची थी टीम
Sambhal News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) में जामा मस्जिद (Jama masjid) सर्वे टीम पहुंचने पर भारी बवाल हो गया. गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव और आगजनी शुरू कर दी. बदले में पुलिस ने आंसू गैस के गोले फेंकते हुए बल प्रयोग किया.
UP Sambhal News In Hindi: यूपी के संभल जिले में जामा मस्जिद (Jama masjid) विवाद के चलते लोग रविवार को अचानक मारपीट और पथराव करते हुए हिंसक पर उतर आए. उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी करते हुए सर्वे के लिए पहुंचे अधिकारियों और अन्य लोगों के वाहनों को आग लगा दी.
भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले फेंकते हुए लाठीचार्ज कर दिया. बताया जा रहा है कि कोर्ट के आदेश के बाद सर्वेक्षण टीम जामा मस्जिद (Jama masjid) थी तभी कुछ लोगों ने इसका विरोध किया उसके बाद अचानक लोग हिंसा करने लगे.
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार (IPS Prashant Kumar) ने कहा कि अब स्थिति कंट्रोल में है. पत्थरबाजों और उपद्रियों को चिहिंत किया जा रहा है.
On the stone pelting incident in Sambhal, DGP UP Prashant Kumar says "A survey is being conducted in Sambhal on the orders of the court. Some anti-social elements have pelted stones. Police and senior officers are present on the spot. The situation is under control, the police… https://t.co/2kGeeR8FKl pic.twitter.com/WNBnyOPPpL
Read More: Fatehpur News: सालों पति को खोजती रही पत्नी ! 18 साल बाद पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मुकदमा— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 24, 2024
संभल की जामा मस्जिद को लेकर क्यों हो रहा विवाद?
यूपी के संभल (Sambhal) जिले की जामा मस्जिद (Jama masjid) को लेकर हिंदू पक्षकारों ने हरिहर मंदिर (Harihar Mandir) बताते हुए न्यायालय में वाद दायर किया था. कोर्ट ने मामले को सुनते हुए तुरंत कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करते हुए मंगलवार को इसका सर्वे करने का आदेश दे दिया.
बताया जा रहा है कि कोर्ट कमिश्नर ने शाही जामा मस्जिद (Jama masjid) पहुंचते हुए उसकी वीडियोग्राफी कराई और तस्वीरें भी ली हालांकि इसे 29 नवंबर को पेश किया जाएगा. रविवार को कोर्ट के आदेश पर सुबह एक टीम सर्वे करने के लिए शाही जामा मस्जिद (Jama masjid) गई थी.
भारी पुलिस की तैनाती में टीम मौके पर पहुंची तभी कुछ लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया और पथराव करने लगे. मामला बढ़ता देख पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले दागते हुए भीड़ पर लाठीचार्च किया. प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को भी आग लगा दी.
क्या कहा संभल के एसपी कृष्ण कुमार ने?
संभल (Sambhal) में शाही जामा मस्जिद (Jama masjid) को लेकर हुए पथराव को लेकर एसपी कृष्ण कुमार (IPS Krishna Kumar) ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि..
कोर्ट के आदेश पर सर्वे किया जा रहा था. अचानक कुछ भीड़ से कुछ लोगों ने इसका विरोध करते हुए 10-15 सेकंड तक पुलिस पर पथराव करते रहे. पुलिस ने उनको रोकने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि धारा 163 बीएनएस लगा दी गई है. पत्थरबाजों को भी चिह्नित किया जा रहा है.
VIDEO | Uttar Pradesh: "A court-ordered survey was being conducted in Sambhal's Shahi Jama Masjid. Some people from the crowd started pelting stones on police for 10-15 seconds. After this, police used lathi charge and tear gas to control the situation. Section 163, previously… pic.twitter.com/UpoF1l2Ob9
— Press Trust of India (@PTI_News) November 24, 2024
आपको बतादें कि पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है आपत्तिजनक और भड़काऊ बयान बजी वाले पोस्टों को भी चिह्नित किया जा रहा है. अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.