UP Rain Alert : यूपी में कहर बरपा रही बारिश 49 जिलों में अलर्ट फतेहपुर में पांच की मौत
यूपी में बेमौसम हो रही बरसात जानलेवा बन गई है. शनिवार सुबह कुछ जिलों में भले ही मौसम थोड़ा साफ़ नज़र आ रहा हो, लेकिन मौसम विभाग की तरफ़ से 49 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
UP Rain News : अक्टूबर महीने में हो रही बेमौसम बरसात ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है.किसानों की फसलें खराब हो रहीं हैं तो वहीं ग़रीबो के आशियाने उजड़ रहें हैं.बारिश से जुड़े हादसों में दर्जनों लोगों के मौत की खबरें हैं.अकेले फतेहपुर में बीते 24 घण्टों में बारिश के चलते हुए हादसों में 5 लोगों की मौत हो चुकी है.(up ka mausam)
49 जिलों में अलर्ट..
बुधवार शुरु हुआ बारिश का सिलसिला शनिवार सुबह कुछ जिलों में थमा नज़र आ रहा है, हालांकि मौसम विभाग की तरफ़ से अभी 12 अक्टूबर तक के लिए बारिश का अनुमान बताया गया है. 49 जिलों में तेज़ बारिश का येलो अलर्ट घोषित किया गया है.(up ka mausam)
जिनमें सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, जौनपुर, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, हमीरपुर, बांदा, महोबा, झांसी, जालौन, इटावा, औरैया, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, पीलीभीत और बरेली शामिल हैं.
फतेहपुर में पाँच की मौत..
यूपी के फतेहपुर में बीते 24 घण्टे के भीतर बारिश के चलते हुए हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई है. जिनमें तीन लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से और दो की मौत दीवार गिरने से मलबे में दबकर हुई है. शुक्रवार रात गाजीपुर थाना क्षेत्र के सोनहीँ बड़नपुर गांव में बारिश के चलते एक दीवार भरभरा कर गिर गई. मलबे में लवकुश (20), प्रीत (3) औऱ शत्रुघ्न (5) दब गए. लवकुश औऱ प्रीति की मौत हो गई. शत्रुघ्न घायल है, उसका इलाज़ जारी है.(up ka mausam)