UP News: स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी ! अब दो शनिवार रहेगी छुट्टी, पढ़ाई के घंटे होंगे कम, लागू होगी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति
Yogi Adityanath News: स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई के दबाव को कम करने के लिये Yogi Government नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (New Education Policy) लागू करने जा रही है, जिसके लिए शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं. यदि ये नीति लागू होती है तो, पढ़ाई के घण्टे कम हो जाएंगे, इसके साथ ही शनिवार की भी दो छुट्टियां मिलेंगी.
हाईलाइट्स
- यूपी में जल्द लागू हो सकती है नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति
- योगी सरकार ने शिक्षा विभाग को दिए निर्देश, नीति लागू होने के बाद पढ़ाई के घण्टे होंगे कम
- महीने में 2 शनिवार मिलेगी छुट्टी, जल्द लागू किया जा सकता ये पालिसी
UP New National Education Policy: पढ़ाई का दबाव बच्चों से कुछ कम हो, जिससे वह मानसिक रूप से मजबूत होकर पढ़ाई कर सकें, उनके इस दबाव को कम करने का उद्देश्य लेकर यूपी सरकार (Yogi Government) एक पहल करने जा रही है, जिसे जल्द लागू किया जा सकता है. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में क्या खास है स्कूलों के लिए किस तरह से बदलाव होगा, आइये आपको बताते हैं.
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने की ओर सरकार
स्कूलों में बढ़ रहे पढ़ाई के दबाव को कम करने को लेकर योगी सरकार एक नई पहल शिक्षा नीति में करने जा रही है. यदि यह नीति लागू होती है तो पढ़ाई के घण्टे कम किये जायेंगे, यही नहीं महीने में दो शनिवार छुट्टियां भी मिलेंगी. फिलहाल योगी सरकार ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं.
पढ़ाई के घण्टे होंगे कम, नई नियमावली तैयार करने के आदेश
योगी सरकार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने की तैयारी में है. यह नीति लागू होते ही स्कूलों में पढ़ाई के घण्टे कम हो जाएँगे. यानी स्कूलों में पढ़ाई 5 से साढ़े 5 घण्टे होगी. देश की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उत्तर प्रदेश के स्कूलों में सप्ताह में 29 घण्टे पढ़ाई कराइ जाएगी. सोमवार से शुक्रवार 5 से साढ़े 5 घण्टे पढ़ाई होगी. 45 मिनट होने वाली कक्षा को 35 मिनट कर दिया गया है. एनसीएफ यानी नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के तहत ही नई नियमावली तैयार करने के आदेश योगी सरकार ने दिए हैं.
रविवार के साथ ही महीने में दो शनिवार छुट्टी
नई नियमावली के अनुसार पढाई के घण्टे के अलावा महीने में दो शनिवार की छुट्टियां भी लागू की जाएगी. रविवार के साथ दो शनिवार भी छुट्टी मिलेगी. छुट्टी जहां तक महीने का दूसरा शनिवार और चौथा शनिवार को मिलेगी. बाकी शनिवार को केवल ढाई घण्टे पढ़ाई होगी. अन्य प्रमुख विषय जैसे गणित, अंग्रेजी, साइंस, हिन्दी, इंग्लिश व्याकरण और हिन्दी व्याकरण की क्लास 40-50 मिनट तक लगेगी.
साल के 10 दिन बिना स्कूली बैग के आएंगे स्कूल
नई नियमावली के अनुसार साल में बच्चो को दस दिन अलग-अलग तारीखों पर बच्चों को बिना स्कूली बैग के बुलाया जाएगा. इन दिनों में शिक्षक उन्हें प्रैक्टिल या मौखिक पढ़ाई कराएंगे. यह सब बच्चों के पढ़ाई के दबाव कम करने को लेकर किया जा रहा है.